वाराणसी / रोहनिया/-पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी अंतर्गत आराजी लाइन विकास खण्ड के बाबूराम का पूरा(पनियरा)गाँव स्थित प्राचीन शिव मंदिर व तालाब के सरकारी भूमि पर ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा कर आलीशान मकान बनाकर तालाब का अस्तित्व खतरे में डालने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपरोक्त गाँव निवासी अनिल मिश्रा व उमा शंकर मिश्रा ने सोमवार को एसडीएम राजातालाब व तहसीलदार राजातालाब को ज्ञापन देकर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने की माँग किया है।ज्ञात हो कि गाँव मे दशकों वर्ष पूर्व प्राचीन मंदिर व तालाब का निर्माण बाबूराम मिश्रा व शिवराम मिश्रा ने कराया था जिस भूमि के चारो तरफ आज के वर्तमान समय मे पास पड़ोस के लोग कब्जा कर मकान बना लिए है जिसके सम्बंध में गत छ माह पूर्व शिकायती पत्र देकर उक्त लोगो ने कार्यवाही की माँग किया था जिसका संज्ञान लेते हुए तत्कालीन तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह ने लेखपाल को जाँचकर कार्यवाही का आदेश दिया था कार्यवाही के आदेश के अनुपालन में लेखपाल ने कब्जेदारों को नोटिस देकर कब्जा हटाने की बात कही थी लेकिन छ माह बीत जाने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नही हुई थी पुनः सोमवार को ग्रामीण अनिल व उमा शंकर ने एसडीएम राजातालाब उदयभान सिंह व तहसीलदार राजातालाब श्याम कुमार को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की माँग किया।वही इस बाबत मामले का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार राजातालाब श्याम कुमार ने तत्काल क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित किया कि अगर सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया है या कब्जा किया जा रहा है तो तत्काल उसे रोकवा कर कार्यवाही सुनिश्चित करे।फोटो*