🛑गोरखपुर
आश्विन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तदनुसार दिनांक 28.10.2023 शनिवार को स्वावलम्बी इण्टर कॉलेज बिशुनपुरा गोरखपुर में वाल्मीकि जयंती का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडेय ने किया।

आदि कवि की प्रासंगिकता विषय पर बोलते हुए प्रधानाचार्य उमेश पांडे ने कहा कि राम का चरित्र और व्यक्तित्व ऐसा है जिससे हमें सीख लेने की जरूरत है जहां आज समाज में भाई-भाई संपत्तियों को लेकर लड़ते और झगड़ते हैं वहां राम और भारत अयोध्या जैसे साम्राज्य को एक दूसरे को देने के लिए लड़ रहे हैं। संस्कृत प्रवक्ता शशिबिंदु नारायण मिश्र ने कहा कि यदि भारतवर्ष को जानना है तो पहले हमें आदि कवि वाल्मीकि को जानना पड़ेगा।

कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन करते हुए हिंदी प्रवक्ता हरिशरण पति त्रिपाठी ने कहा कि राम ने वाल्मीकि को वाल्मीकि बनाया तो वाल्मीकि ने राम को भारतीय जनमानस के हृदय में प्रतिष्ठित किया। अंग्रेजी शिक्षक अतुल कुमार राय ने कहा कि बचपन में आपराधिक के होकर भी वाल्मीकि राम की शरण में जाकर अमर हो गये।

कार्यक्रम को श्रीधर मिश्र, एखलाक अहमद और राजकुमार तिवारी ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।