🟥संत कबीर नगर

कांटे  विकास खंड खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत डड़वा मे हो रहे रामलीला मे चौथे दिन कलाकारों ने धनुषयज्ञ का मंचन किया भगवान राम जी की आरती के बाद लीला प्रारम्भ हुई।

जिसमे कुछ बाल कालकारों द्वारा राजा महाराज का किरदार निभाया जिसमे धन धूषण राजा का किरदार निभा रहे रामवृक्ष के कला को देखकर लोग अपनी हसीं रोक नहीं पाए। भगवान राम का किरदार कुलदीप मिश्रा लक्ष्मण का किरदार निभा रहे राणा प्रताप चतुर्वेदी राजा जनक का किरदार गोविंद शरण परशुराम का किरदार निभा रहे हैं।

श्रीकेश यादव रावण का किरदार निभा रहे हैं मनोज यादव के की कला देखकर श्रोता मंत्र मुक्त हुए लक्ष्मण परशुराम संवाद पे लोगो ने खूब प्रशंसा की इस अवसर पे अध्यक्ष दिनेश मौर्य, संचालक दिनेश चतुर्वेदी,

निर्देशक रुदल यादव, कोषाध्यक्ष रविंद्र गौड, चंद्रकेश यादव, जनार्दन चौरसिया, जयहिन्द प्रजापति, रामभवन यादव, गोलू यादव, मंगल यादव, राजेश उपाध्याय, रवि उपाध्याय सत्यम, आदित्य आदि लोग मौजूद रहे।