हरैया से कैलाश पांडेय की रिपोर्ट

🛑हर्रैया बस्ती आदर्श नगर पंचायत हरैया मैं बजट न होने के कारण रोड पर बड़ी गिट्टी डालकर महीनों से ठेकेदार कर रहे हैं मनमानी नहीं बना रहे हैं सड़क स्थानीय और आने जाने वालों को हो रही है काफी दिक्कत नगर पंचायत के अधिकारी बने मुंग दर्शक 8 माह बीतने के बाद भी ठेकेदार को नहीं दिया गया अभी तक नगर पंचायत से कोई नोटिस ।

आपको बता दें कि एनएच 28 राजेंद्र पाठक के घर से श्याम नारायण सिंह के घर तक वार्ड संख्या 14 हरि रहिया मैं लगभग 850 मीटर सड़क जो कई सालों से अपने जीर्णोद्धार के लिए तरस रही थी सूत्रों की माने तो यह सड़क काफी दिनों तक तो राजनीति और काम कराने के चक्कर मे टेंडर नही हो पाया था फिर किसी तरह ई टेंडर कराया गया प्रगति कंट्रक्शन कंपनी को यह टेंडर मिला और ठेकेदार द्वारा सड़क पर बड़ी गिट्टी डालकर करीब 11 लाख रुपया का रनिंग भुकतान भी करा लिया गया लगभग 30 लाख से बनने वाली सड़क पर हजारों की संख्या में लोगो का आना जाना होता है जिससे लोगो के आने जाने में काफी परेशानिया हो रही है पर अभी तक नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा अभी तक ठेकेदार को टेंडर प्रकिया के नियम व शर्ते बताते हुए एक भी नोटिस नही जारी किया गया है ।

जब इस सड़क के बारे में कॉन्ट्रैक्टर महेंद्र सिंह से बात किया गया तो पहले तो बरसात में तारकोल उजड़ने की वजह बताया और अब बरसात खत्म होने के बाद उनका कहना है कि अभी नगर पंचायत में बजट नही है इसलिए काम बंद है विभाग यदि हमारा भुकतान कर दे तो दो दिन में सड़क बन जायेगा ।

इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया होने के बाद ठेकेदार को रनिंग भुकतान किया गया है कॉन्ट्रेक्टर को टेंडर के नियम या शर्तो का प्लान करते हुए सड़क बनाना चाहिए बजट आने पर भुकतान कर दिया जाएगा ।

अधिशासी अधिकारी संजय कुमार राव से जब इस मामले में बात किया गया तो अपना पल्ला झाड़ते हुये बजट न होने की बात कही वही कॉन्ट्रैक्टर को कभी कोई नगर पंचायत से नोटिस जारी न करने की बात पर उनका कहना है बजट नही है तो क्या नोटिस जारी किया जाए पैसा आने के बाद काम पूरा करवा दिया जाएगा सवाल यह है की कॉन्ट्रैक्टर द्वारा टेंडर प्रक्रिया जब पूरा कराया जाता है तो क्या- क्या – नियम व शर्ते लागू की जाती है अगर ऐसा ही पूरा बजट विभाग में आने के बाद कॉन्ट्रेक्शन कंपनिया काम कराये तो प्रदेश में कितना विकास हो पायेगा इसको लेकर नगर पंचायत क्षेत्र में काफी चर्चा और लोगो में आक्रोश भी दिख रहा है ।

सूत्रों बताते है कि नगर पंचायत चुनाव को देखते हुए वर्तमान अध्यक्ष की छबि खराब करने की भी राजनीतिक हथकंडे अपनाये जा रहे है।