अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के अखिल भाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार में शनिवार को मिशन शक्ति तृतिय चरण के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विषम परिस्थिति में सहयोग के लिए हेल्प लाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिलभाग्य चिल्ड्रेन एकेडमी की निदेशक संध्या राय ने कहीं कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की जरुरत है। इसके लिए अपने रुचि के विषयों को अपने कैरियर में अपनाएं। मिशन शक्ति कार्यक्रम के संयोजक डाॅ अराधना सिंह ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा बहुत जरुरी है । सबसे पहले परिवार में सुरक्षा होनी चाहिए तभी समाज व राष्ट्र सुरक्षित होगा। उन्होंने मिशन शक्ति के नौ रुप का वर्णन कर कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य वक्ता डाॅ मोहिनी मौर्या ने कहा कि महिलाएं तभी आत्मनिर्भर होंगी जब शिक्षित होगी।इसीलिए लड़कियों के शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बीए की छात्रा अंजलि,निशा व श्वेता ने गीत के माध्यम से नारी सम्मान का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ रागिनी राय ने कहा की लड़कियां आत्म निर्भर बने किसी के सामने हाथ न फैलाएं। इसके लिए मन लगा कर पढ़ाई करें। कार्यक्रम का संचालन डाॅ अनुपम सिंह ने किया जबकि आभार ज्ञापन डाॅ शालिनी सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डाॅ अभय प्रताप सिंह, डाॅ ब्रजेश मिश्र, डाॅ सरवर अहमद, माधव प्रसाद पांडेय,श्रीमती रचना राव,योगेंन्द्र कुमार, राजेश सिंह, डाॅ मनीष कुमार, डाॅ अरविंद कुमार, संजीव कुमार यादव, संतोष पासवान सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।