✍️वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहान
🔴रोहनिया/-गत बृहस्पतिवार को हुए मारपीट में घायल अधेड़ लल्लन यादव की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई थी।रोहनिया थाना क्षेत्र के घमहापुर में बृहस्पतिवार की रात हुई मारपीट में ग्यारह लोग घायल हुए थे।जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा था।पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी थी।घमहापुर के लल्लन यादव‚राधेश्याम‚लालजी सगे भाई थे।लल्लन का दोनों भाइयों से जमीन को लेकर विवाद था।गुरुवार को इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा और देखते-देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया था दोनों पक्षों से जमकर लाठी डंडे भी चलें थे जिसमें लल्लन समेत उनके बेटे मनोज‚संजय‚राजू‚ विनोद और उनकी पत्नी सुशीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी सभी को इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था।इलाज के दौरान शुक्रवार को लल्लन की मौत हो गई थी।मौत के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों के तलाश में जुटी थी,सोमवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि हत्या के तीन आरोपी जगतपुर डिग्री कालेज मोड़ पर खड़े है और कही भागने के फिराक में किसी वाहन का इंतजार कर रहे है,मुखबिर के सूचना पर रोहनिया पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपी शिवकुमार यादव उर्फ कृष्ण कुमार उर्फ शेर सिंह यादव 32 वर्ष,देवनाथ यादव 26 वर्ष,शनि यादव 22 निवासी घमहापुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वही इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्रा का कहना रहा कि हत्या के तीन आरोपियों की आज गिरप्तारी हुई है जिसे विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेजा गया शेष आरोपियों के गिरप्तारी के लिए दबिश दी जा रही है जल्द ही शेष आरोपियों की भी गिरप्तारी कर ली जायेगी।गिरप्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्रा,उप निरीक्षक काशीनाथ उपाध्याय,कांस्टेबल आदित्य कुमार, महिला कांस्टेबल प्रियंका रही।फोटो*