✍️जी.पी.दुबे
संवाददाता
97210 711 75

*आज की जीवनशैली दे रही शुगर, ह्रदय रोग जैसी बीमारियों को बढ़ावा- डॉ.विनोद*

»»» अपने मृदुभाषी स्वभाव और हमेशा उपलब्ध रहने के कारण मरीजों के बीच काफी लोकप्रिय हैं डॉ. विनोद

»»» सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर कलवारी के पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में रह चुके डॉ. विनोद वहां क्षेत्रीय जनता के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं |

🛑बस्ती 2 अगस्त आज के दौर में भाग दौड़ की जिंदगी , गलत खान पान और लाइफ स्टाइल दे रही है ह्रदय रोग, शुगर, थायरायड जैसी बीमारियों को बढ़ावा |
उक्त कहना है बहादुरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगौना कलवारी में कार्यरत डॉ.विनोद कुमार का |
दोपहर लगभग 12 बजे जब मीडिया टीम स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची उस समय डॉक्टर विनोद कुमार मरीजों को देखने में व्यस्त
थे | उनसे परिचय देने पर उन्होंने बैठाया और व्यस्त समय से कुछ समय मरीजों के देखने के बीच -बीच में निकाल कर उन्होंने आज के युवाओ में हो प्रमुख रोग जैसे हृदय रोग, शुगर, थायरायाड तथा मोटापे पर चर्चा करते हुए उन्होंने आज के गलत खानपान, फास्ट फूड, तथा तनाव भरी जिंदगी को जिम्मेदार ठहराया |
उन्होंने कहा कि लोग पहले मोटा अनाज खाते थे दुबले रहते थे आज-कल पतला अनाज खा रहे हैं और मोटे हो रहे हैं | गलत खानपान, फ़ास्ट फूड की वजह से प्रमुख रूप से हृदय रोग और थायराइड जैसी बीमारियों को बढ़ावा दे रही हैं |
उन्होंने कहा की कैंसर और हृदयाघात से होने वाली मौतों की संख्या भी पिछले 10 वर्षों में आनुपातिक रूप से काफी बढ़ी है | स्ट्रेस भरी जिंदगी शुगर के बीमारी को बढ़ा रही है |
उन्होंने कहा कि पोलूशन और पॉपुलेशन दो ऐसी चीजें हैं से लोग बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं | इसको और समझाते हुए उन्होंने कहा कि जिस अनुपात में जनसंख्या वृद्धि हो रही है तो जाहिर सी बात है कि उसी अनुपात में तेजी के साथ वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है जो शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर रहा है जिससे अनेक बीमारियो से लोग प्रभावित हो रहे हैं |
इस मौसम में चल रहे आई फ्लू के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा यह एक वायरस जनित बीमारी है जो बहुत तेजी से एक दूसरे में फैल जाती है | इससे बचने के लिए हमें एक दूसरे के साथ दूरी बनाकर और जिसको भी यह बीमारी हो डॉक्टर से संपर्क कर आंखों में दवा डालें,चश्मा लगाए, और लोगों को ना हो इसलिए लोगों से दूरी बनाकर रहे तथा कुछ भी छूने के पहले हाथ को अवश्य धुले या सैनिटाइज करें |