🔴वाराणसी

*रोहनिया/* आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर में पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह द्वारा मां सरस्वती तथा महाराज के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर किया गया, कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर मंजू मिश्रा ने किया पर्यावरण संरक्षण पर विभिन्न छात्र/छात्राओं ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए| श्री उमेश कुमार राय ने पर्यावरण संरक्षण में 3R के विचार को अपनाने पर बल दिया, श्रीमती अर्चना पटेल ने जल संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत किए, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ अखिलानंद सिंह ने पर्यावरण के महत्व को रेखांकित किया तथा तिरंगा यात्रा का सफल संचालन भी किया गया | धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर आलोक कुमार कश्यप द्वारा किया गया।
इस संगोष्ठी में नारी मिशन शक्ति की संयोजिका डॉ आशा कुमारी, डॉ अर्चना सिंह तथा महाविद्यालय के सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे|