शिलांग मेघालय से नई दिल्ली पहुंचेगी मोटर साइकिल रैली

✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा। आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। मोटर साइकिल रैली का शुभारंभ 1 सितंबर के दिन शिलांग मेघालय से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो कि शिलांग की पहाड़ियों के दुर्गम रास्तों से असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से मौसम व भौगोलिक स्थिति का सामना करते हुए मोटर साइकिल रैली गुरूवार की शाम आगरा पहुंची। जो शुक्रवार के दिन अपने गंतव्य नई दिल्ली की ओर रवाना हो गई। 178वीं वाहिनी बीएसएफ के कमाण्डेंट हरेन्द्र कुमार रौतेला ने बताया कि इस रैली में इंस्पेक्टर विश्वजीत भाटिया के नेतृत्व में बीएसएफ की विश्व प्रसिद्ध “जांबाज टीम” के 17 पुरूष राइडर्स एवं इंस्पेक्टर महिला सोनिया बनवारी के नेतृत्व में बीएसएफ की विश्व प्रसिद्ध “सीमा भवानी टीम” की 17 महिला राइडर्स ने नारी सशक्तिकरण का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। इस रैली का उद्देश्य सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कर्तव्यों व राष्ट्रीय सुरक्षा में सीमा सुरक्षा बल के योगदान के बारे में जानकारी देना, युवाओं को सीमा सुरक्षा बल में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित करना एवं देश के आम नागरिकों को मादक पदार्थों के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभावों से जागरूक करना है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव कृष्णा भा.पु.से. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, आगरा मंडल ने बाइक राइडर्स का हौसलाअफजाई करते हुए आगे की मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं। वहीं एम.डी. जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जी.एल. जैन ने अध्यापकों व स्कूली बच्चों सहित मोटर साइकिल रैली के राइडर्स का हौसलाअफजाई कर भव्य स्वागत किया। रैली को अपने गंतव्य की ओर रवाना करने के मौके पर 178वीं वाहिनी बीएसएफ के कमाण्डेंट हरेन्द्र कुमार रौतेला, बदन सिंह उप कमाण्डेंट, मनोज कुमार उप कमाण्डेंट, आनंद सिंह सिटी मजिस्ट्रेट आगरा, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिनेश मित्तल सहित 178वीं वाहिनी बीएसएफ के अधिकारीगण व जवान मुख्य रूप से मौजूद रहे।