अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
आजादी की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” पूरे प्रदेश में भव्य रूप से मनाये जाने के क्रम में तरकुलहा मेला परिसर में जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर खंड विकास अधिकारी सरदारनगर राजकुमार जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण बच्चा सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम नगीना यादव मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया एवं कार्यक्रम पर आवश्यक तैयारियों के निमित्त संबंधित को दिशा निर्देश भी दिए गए मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर ट्राली लगाकर तरकुलहा मंदिर के परीक्षेत्र में सफाई की गई तथा कूड़े का निस्तारण भी किया गया पंचायती राज विभाग द्वारा विकासखंड सरदार नगर से 150 सफाई कर्मचारियों को लगाकर जगह-जगह प्लास्टिक कूड़ा कचड़ा जलजमाव को दुरुस्त किया गया पूरे दिन सफाई अभियान चलाया गया जैसा कि तरकुलहा मेला परिसर में प्रतिदिन 500 से 1000 तक के लोगों की भीड़ जमी रहती है कार्यक्रम हेतु टेंट कुर्सी मेज लाउडस्पीकर तथा एलईडी वैन की व्यवस्था की गई तथा कल के कार्यक्रम के पूरे रूप रेखा की चर्चा की गई।
9 अगस्त से 16 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाना है जिसमें काकोरी ट्रेन एक्शन वर्षगांठ कार्यक्रम 9 अगस्त 2021 के अवसर पर पर महामहिम राज्यपाल महोदया एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में काकोरी शहीद स्मारक विकास एवं संरक्षण समिति द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें चौरी चौरा के शहीदों के परिजनों को आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम में जनपद से जिलाधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम की औपचारिक रूप से पूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम का आयोजन 10:30 बजे प्रारंभ होगा।
मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम नगीना यादव चेतई प्रसाद पटवा खंड प्रेरक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ओडीएफ टीम लीडर भुल्लन पासवान एवं अन्य सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।