✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🟥*रूद्रपुर (देवरिया)* । तहसील क्षेत्र के ग्राम पचलड़ी में स्थित शिशु ज्ञान मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय डे-नाईट वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में एसजीएम पचलड़ी की टीम व आजमगढ़ के बीच फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ ने एसजीएम पचलड़ी की टीम को 2-0 से हराकर चैंपियन का खिताब जीता। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अनिरुद्ध चौधरी ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं आजमगढ़ के खिलाड़ी तारिक अहमद को मैन ऑफ द मैच व एसजीएम के खिलाड़ी प्रवीण सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया । फाइनल मैच एसजीएम पचलड़ी और आजमगढ़ के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल ऐसा माध्यम है, जिससे आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस मौके पर सौरभ सिंह, आयोजक शैलेन्द्र

 

मल्ल, प्रत्युष विहार रूद्रपुर के प्रबंधक राणाप्रताप सिंह, एड0 विश्वविजय कुमार मल्ल, डॉ0 अशोक सिंह, सज्जाद अली, रामप्रवेश भारती, मनोज कुमार सिंह ग्राम प्रधान पिडरा, दयानन्द सिंह, कृष्णा सिंह, ओमप्रकाश सिंह, उपेन्द्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।