🟥गोरखपुर 11 सितंबर 2023 को श्री गांधी आश्रम खादी भंडार जलकल भवन में आचार्य विनोबा भावे जी की 129 वी जयंती समारोह बड़े ही उत्साह पूर्वक एवं धूमधाम से आचार्य कुल एवं सर्वोदय मंडल तत्वाधान में मनाया गया तथा वर्तमान परिपेक्ष में विनोबा की प्रासंगिकता पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया डॉ मंगलेश श्रीवास्तव( महापौर) जी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अपना उद्बोधन दिया आचार्य संत विनोबा भावे के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा भूदान आंदोलन के प्रणेता महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गांधीवादी आचार्य विनोबा भावे एक आध्यात्मिक धर्म गुरु के साथ-साथ एक समाज सुधारक थे सत्य प्रेम करुणा की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने अपने जीवन गरीबों और दबे कुचले वर्ग के लिए भूदान यज्ञ में समर्पित किया*
*विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर डॉक्टर सत्या पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा मां भारती के सपूत जन्मे संत बिनोवा शुरुआती दौर से आध्यात्मिक रुझान के व्यक्ति थे सन् 1916 में विनोवा जी की मुलाकात महात्मा गांधी से हुई महात्मा गांधीजी ने विनोवा जी का परिचय राष्ट्र से कराया और उन्होंने विनोवा को पहला सत्याग्रही घोषित किया*
*कार्यक्रम कीअध्यक्षता श्री हरिशंकर पांडे जी ने किया* *संयोजक एवं संचालन राजेश कुमार द्विवेदी ने किया इस अवसर पर वक्ता के रूप में श्री श्री नारायण सिंह जी , त्रिजुगी नारायण शाही जी हरिशंकर पांडे जी ने विनोवा जी के जीवन पर विस्तृत चर्चा की*
*कार्यक्रम के पूर्व विनोबा जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा दीप प्रज्वलन किया गया मुख्य अतिथि का सम्मान इंडस्ट्रियलिस्ट , ट्रांसपोर्टर तथा अधिवक्ता शशांक पांडे जी ने अंग वस्त्र और माल्यार्पण करके उनका सम्मान किया*
*वक्ता के रूप में आचार्य कुल के मंडली अध्यक्ष श्री नारायण सिंह जी ने तथा त्रियुगी नारायण नारायण शाही जी, डॉ रमेश सिंह डॉक्टर आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, प्रेम शंकर श्रीवास्तव, श्रीमती आरती दत्त ,शहला अहरारी जी अलका रानी अग्रवाल*
*इस अवसर पर समाजसेवी गौ भक्त गांधीवादी विचारक सर्वोदय मंडल के लोग उपस्थित थे सर्वप्रथम पंडित उमाकांत तिवारी डॉ संजीव कुमार सिंह , शैलेंद्र द्विवेदी एडवोकेट ओमकार भट्ट, अजय कुमार श्रीवास्तव, दीनदयाल शुक्ला शैलेंद्र कुमार तिवारी प्रवीण त्रिपाठी संतोष पांडे, शिखर मौर्य , परवेज अहमद एडवोकेट स्वामी डॉक्टर विनय जी संतोष कुमार शर्मा अनेक बुद्धिजीवी एवं विचारक उपस्थित रहे आचार्य कुल महिला मंडल से श्रीमती अपर्णा लोहिया, अलका रानी अग्रवाल गायत्री परिवार से भी लोग उपस्थित थे।