मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादवमथुरा/वृंदावन: मथुरा के वृंदावन वैष्णव कुंभमेला क्षेत्र स्थित धोबीघाट पर बीती रात आग लग जाने से हजारों रुपये के कपड़े जलकर खाक हो गये। हुनरहाट पर तैनात फायरब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। बताया जाता कि सीएफसी तिराहा निवासी मुकेश पुत्र चंद्रपाल ड्राईक्लीनर्स का काम करता है। बीती रात मुकेश बसेरा होटल से कपड़े धुलाई के लिये लाया और अपने गोदाम पर छोड़कर चला गया। देररात प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक इलेक्ट्रॉनिक शार्टसर्किट के कारण गोदाम में आग लग गयी और कुछ ही देर में आग ने तेजी पकड़ ली। गोदाम से कुछ ही दूरी पर तैनात दमकलकर्मियों ने आग की लपटें देखी तो तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। मुकेश के मुताबिक आगजनी से करीब अस्सी हजार का नुकसान हो गया है।