🔴वाराणसी रोहनिया-राजातालाब थाना परिसर में बुधवार को क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश राय व थाना राजातालाब राम आशीष राम, कस्बा राजातालाब चौकी प्रभारी नंदलाल कुशवाहा की मौजूदगी मे मुहर्रम त्यौहार, शांति सुरक्षा, कानून व्यवस्था, संप्रदायिक सौहार्द एवं सद्भावना तथा आपसी भाई -चारा बनाने रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक किया गया। जिसमें चंदापुर,राजातालाब,सिंघही, रमसीपुर,शहंशाहपुर, जख्खिनी, कचनार, बीरभानपुर, कृष्ण दत्त पुर, पनियरा, सिहोरवा इत्यादि विभिन्न गांव से आए ताजियादार व अखाड़ों के उस्ताद के साथ हुई बैठक में क्षेत्राधिकारी अखिलेश कुमार राय ने ताजिया उठाने के दौरान समस्या एवं समाधान पर विस्तृत रूप से चर्चा किया । इसके साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ताजिया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बनाए एवं उठाएं जितनी जगह चौक पर ताजिया रखा जा रहा है उतनी जगह पर रखा जाएगा । साथ ही ताजिया उठाते समय किसी भी प्रकार के असलहे जैसे बल्लम, गडासा, तलवार, चाकू बाजी के प्रदर्शन पर सख्त तौर से रोक रहेगा जिस पर ताजिया दारो को विशेष ध्यान देना है। बैठक के दौरान एसएसआई संदीप कुमार सिंह, राजेश कुमार , मैनुद्दीन यूनिस मुला, मजीद मास्टर, अनवर, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद इरफान, मुस्ताक आलम, सलामत, जुनेद, समेत ताजिया दार उपस्थित रहे ।