🛑रायबरेली,बिना लाईसेंस पटाखा बेचने वालों और सुतली बम चाईना बम रखने वालो पर गदागंज पुलिस रखें गी पैनी नजर और अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नही जायेंगें चाहें जितनी पहुंच वाले हों उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी यह बात कर्मठ तेजतर्रार ईमानदार गरीबो के मसीहा कहे जाने वाले थाना प्रभारी अरबिन्द सिंह ने कही और शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का हवाला भी दिया इसमें थाना प्रभारी श्री सिहं ने यह भी कहा कि तेज ध्वनि के आतिशबाजी पूरी तरह से प्रतिबंधित है चाईना पटाखा सुतली बम,तेज धमाकेदार बमो को बिस्फोटक पटाख़ों को बैन कर दिया गया है थाना प्रभारी गदागंज ने पटाखा बेचने वालों के साथ साथ अपने तेज तर्रार हल्का उपनिरीक्षकों वह नौजवान सिपाहियों को भी निर्देश दिया है कि पटाखा भंडारण की जगह आबादी से दूर रखा जायेगा और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के द्वारा पटाखा बेचने पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाहीं की जायेगी।