🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया।

🔻रुद्रपुर विकासखंड अंतर्गत 4 दर्जन बिना मान्यता के चल रहे प्राइवेट स्कूलों की शिक्षा विभाग द्वारा पहचान की गई हैं और उनको बकायदा नोटिस भी थमा दिया गया।
सवाल यह है कि आखिर इतने दिनों से इतने बड़े पैमाने पर बिना मान्यता के इतनी बड़ी संख्या में स्कूल कैसे संचालित होते थे। और संचालित होते थे तो इनके खिलाफ विभाग ने अब तक कार्यवाही क्यो नहीं किए।
मामला तब सुर्खी में आया जब बीते दिनों रुद्रपुर में चल रहे सेंट थॉमस स्कूल के टेंपो पलटने से घायल आधा दर्जन छात्रों की जिला अस्पताल में देखने पहुंचे नवागत जिलाधिकारी जेपी सिंह ने जब स्कूलों के बारे में खोज खबर ली तो विभाग भी सतर्क हो गया। इनकी जानकारी खंगालनी शुरू किया
जिसमें अकेले रुद्रपुर विकासखंड के अंतर्गत 48 ऐसे स्कूल सामने आए जिनकी कोई मान्यता ही नहीं है स्कूलों में हजारों छात्र पढ़ाई करते थे और सैकड़ों की संख्या में इन स्कूलों में अध्यापक कार्यरत थे। प्राइवेट स्कूलों पर शिक्षा विभाग पूरी तरह से मेहरबान रहा जिससे बिना मान्यता के स्कूल खोलकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंका जा रहा था।