🟥देवरिया

राइथूनेस्थम फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वर्णभारत ट्रस्ट कटनूर गण्नावरम कृष्णा विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश मल्टीलेयर कृषि के आविष्कार वा विषमुक्त खेती के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान हेतु सागर मध्यप्रदेश के आकाश चौरसिया का चयन कृषि रत्न सम्मान हेतु हुआ।

 

भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति आदरणीय मुप्पवरपु वेंकय्य नायुडू से शिष्टाचार मुलाक़ात हुई ,उनको मल्टीलेयर कृषि पद्धति के बारे में अवगत कराया ।
भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति आदरणीय मुप्पवरपु वेंकय्य नायुडू जी एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री कमीनेनी श्रीनिवास जी,राइथुनेस्थम

 

संस्थापक पद्म श्री आदरणीय डॉ यदलपल्ली वेंकटेश्वर राव जीं एवं स्वर्ण भारत ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों के कर कमलों से मल्टीलेयर कृषि पदत्ति के आविष्कार एवं विस्तार कार्यों के लिए जैविक ,प्राकृतिक मल्टीलेयर हेतु सागर मध्यप्रदेश के आकाश चौरसिया को कृषि रत्न की उपाधि से अलंकृत किया गया ।

 

 

आकाश चौरसिया पिछले 15 सालों से प्राकृतिक जैविक कृषि कर उसके विस्तार हेतु कार्य कर रहे है इस बीच उन्होंने कृषि में अनेक नवाचार किये जो किसान की आय बड़ाने के साथी खेती लागत कम कर किसान को आत्मनिर्भर बनाते है , इस युवा के यहाँ किसान देश विदेश से प्रशिक्षण लेने आते है !

 

इस उपलब्धि पर शिवम सेवा संस्थान रुद्रपुर देवरिया के प्रबन्धक , सचिव मृत्युंजय प्रसाद विशारद ,वेद प्रकाश दुबे गौरीशंकर जायसवाल ने खुशी ब्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे पुरस्कारों से लोगो को कार्य करने का प्रवृति बढ़ती है।

🟥रिपोर्ट मृत्युंजय गुप्त विशारद