रामकुमार सिंह
कुशीनगर ! जनपद के प्रमुख शहर पडरौना निवासी आकाश गुप्ता एक गरीब परिवार से है जो एप्लास्टिक एनीमिया नामक बीमारी से ग्रसित है ! आकाश बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखने के कारण अपना ईलाज कराने में असमर्थ है! आकाश गुप्ता व उसके परिजनों द्वारा पूर्व में जनपद के जनप्रतिनिधियों को अपनी समस्या से अवगत कराया गया था लेकिन सहयोग अनपेक्षित ही रहा, ऐसे में आकाश की जिंदगी बचाने हेतु कुशीनगर के युवाओ ने आकाश माँगे जिंदगी मुहिम की शुरुआत कर लोगो से संपर्क कर आकाश के ईलाज हेतु सहयोग राशि इकठ्ठा करना शुरू किया है ! शहर के युवाओं द्वारा छात्र नेता सुमित मिश्रा के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों सहित तमाम समाजसेवी संस्थानों से सम्पर्क कर सहयोग राशि इकठ्ठा किया जा रहा है ! जिसमें युवा वर्ग बढ़ चढ़कर साथ दे रहे है !
आकाश एक बेहद ही गरीब परिवार से है ! चिकित्सकों के अनुसार एप्लास्टिक एनेमिया जैसी गम्भीर बीमारी के खर्च में 20 लाख रुपये का खर्च आयेगा ! आकाश के सर पर पिता साया नही है भरण पोषण के लिए आकाश की माँ राधा देवी किराने की दुकान के सहारे इस परिवार का पालन पोषण करती थी लेकिन आकाश के बीमारी में उन्होंने सारी पूंजी लगा दी फिर भी सेहत में कोई सुधार नही हुआ ! कोविड 19 के दौर में सैकड़ो लोगो की मदद करने वाले आकाश को खुद मदद की जरूरत है ! जनप्रतिनिधियों से आश्वाशन तो मिला लेकिन उस पर कोई पहल नही हुआ और जो सहयोग मिला वह पर्याप्त नही है !
ऐसे में इस बीमारी का इलाज कराना इस परिवार के लिए असंभव सा दिख रहा है !
आकाश गुप्ता की मदद के लिए कुशीनगर के युवा जनपद में सोसल मीडिया पर कैम्पेन चलाकर मदद की गुहार भी लगा रहे है !