✍️वीरेंद्र सिंह अमेठी

🟥जायस अमेठी । कोतवाली क्षेत्र के बेलवा हसनपुर गांव में रविवार की सुबह हुई तेज बारिश के बीच हनुमान मंदिर के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का ऊपर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । आकाशीय बिजली इतनी भयानक थी की मंदिर के पत्थरो के टुकड़े सैकड़ों मीटर दूर जा गिरा लेकिन अंदर रखी बजरंगबली की मूर्ति को जरा सी खरोच भी नही आई। वही पास मे बने माता रानी के मन्दिर पर पत्थरो के गिरने से वो भी क्षत्रिग्रस्त हो गई लेकिन मां के आशीर्वाद से मां की प्रतिमा बाल बाल बच गई । आकाशीय बिजली गिरने व गरद के साथ बारिश मे पूरा गांव दहल गया । वही सुबह होते ही लोगो का मजमा लगना चालू हो गया। राजकुमार के मुताबिक मन्दिर का निर्माण आज से लगभग 6 साल पूर्व वर्ष 2016 में मंदिर का निर्माण करवाया था। लेकिन शायद भगवान ने हमारे ऊपर होने वाली अनहोनी को अपने ऊपर लेकर हम लोगो को बाल बाल बचाया । किसी तरह की किसी को हानि नही पहुचाया इस बडी महिमा से पूरे गांव के लोग प्रार्थना कर रहे है की भगवान ने हम सब को सुरक्षित रखा ये बहुत बडी महिमा है। संकटमोचन मन्दिर से सटा हुआ ही माँ दुर्गा का भी मंदिर बना हुआ है जिसमे माता रानी बडी ही प्यारी विराजमान मां के आशीर्वाद से छोटी मन्दिर छत्रिग्रस्त हुई लेकिन मां की मूर्ती पर किसी प्रकार की कोई क्षति नही पहुंची । जिसको लेकर भक्तो मे आश्चर्य बना हुआ है।मां की महिमा ही निराली रही । लेकिन खास बात ये रही की अनहोनी होने वाली बडी समास्या टल तो गई लेकिन इतनी बडी घटना होने के बाद दिन भर आसपास के देखने वाले लोगो का ताता लगा रहा लेकिन कुम्भकर्णी नींद मे सोये हुये विभागीय व तहसील स्तरीय कर्मचारी मौके पर नही पहुचे।