उमानाथ यादव

🟪लखनऊ, 15 जुलाई 2023
न्यू हैदराबाद स्थित आइडियल डे केयर विद्यालय ने शनिवार ( 15 जुलाई) को पहली वर्षगांठ मनाई | इस क्रम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने केक काटकर किया |
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ने कहा कि यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है | बच्चे जब हम उम्र बच्चों के साथ रहते हैं तो उनका शारीरिक, मानसिक और संवेगात्मक विकास होता है | उनमें शेयरिंग और केयरिंग की भावना उत्पन्न होती है |
इस मौके पर विद्यालय की संस्थापक और प्रधानाध्यापिका शिवा मल्होत्रा ने बताया कि विद्यालय में डेढ़ से चार साल तक की आयु के बच्चे आते हैं | उनके लिए डे केयर की सुविधा भी है | पिछले साल आज ही के दिन इस विद्यालय की शुरुआत की गई थी
मैनेजर श्रीमती साइमा किदवई ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के क्रम में कल यानि शुक्रवार को पास की बस्ती के बच्चों को खाने-पीने और पढ़ाई संबंधी सामग्री का वितरण किया गया था |
इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाएं, स्टाफ, अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे |