🧿 उमानाथ यादव –

🟥रायबरेली- भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा जनपद सुल्तानपुर में शहादत दिवस के अवसर पर शाहिद आशीष सिंह शांति मनोहर इंटरमीडिएट कॉलेज कोथरा कला विकासखंड लाभुआ जिला सुल्तानपुर में

आयोजित शाहिद के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया क्योंकि आपको बताते चले की वर्ष 2012 में अरुणाचल प्रदेश के काऊ शेड की अग्रिम चौकी पर स्वर्गीय शहीद आशीष सिंह तैनात थे जिसकी ऊंचाई लगभग 9200 की

ऊंचाई पर स्थित था जहां पर सूखी घास होने के कारण आग लग गई थी इसी दौरान बताते हैं की चौकी में अचानक आग लग जाने के कारण शहीद आशीष सिंह आंग से घिर गए अपनी जान गवा दिया जिसको लेकर क्षेत्र वासियों एवं शहीद के परिजनों द्वारा इसी कॉलेज में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें भारत सीमा तिब्बत पुलिस बल के डलमऊ रायबरेली

इकाई के द्वारा श्री पवन कुमार कमांडेंट की अगुवाई में पहुंचकर शाहिद को भावभिन्न श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके साथ उप कमांडेंट कृष्णकांत शर्मा निरीक्षक हरिनारायण उपनिरीक्षक रामचंद्र शेरावत हेड कांस्टेबल रवि कुमार के साथ शाहिद के

पिता नागेंद्र बहादुर सिंह माता विंध्यवासिनी सिंह बहन जूली सिंह लवकुश सिंह छोटी बहन खुशबू सिंह साथ-साथ प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार मिश्रा एवं अध्यापक गढ़वा छात्राओं ने शाहिद आशीष सिंह के चित्र पर माल्या कर शहीद को याद किया एवं भावभीना श्रद्धांजलि अर्पित किया