🟥अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
गुरुवार को रात में तेज आंधी, बारिश तथा ओले गिरने से जहां एक ओर मक्का,सरसो तथा सब्जी को भारी नुकसान हुआ है।वही बिजली के दो दर्जन से अधिक पोल तथा दर्जनों पेड़ गिर गए है। विद्युत आपूर्ति बाधित है।जे ई परेश्वरलाल ने बताया कि 33 केवी लाइन में ही 5पोल गिरे है। मेरा प्रयास है कि पहले एच टी लाइन ठीक हो जाय उसके बाद एल टी लाइन ठीक कराकर आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जायेगा।ग्रामसभा बैजुडीहा निवासी राम किशुन विश्वकर्मा के निर्माणाधीन मकान की दीवाल गिर गई।यह तीसरी बार आई आंधी बारिश ने ईंट भट्ठे वालो की कमर तोड दी है।ईंट कारोबारी मनोहर लाल खट्टर,असगर अली,अनिल वलानी,मनोज वलानी,राम दरस यादव,विनय सिंह आदि ने कहा कि हालात इसी तरह रहे तो आग लगनी मुश्किल हो जायेगी।