✍️ अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

🔻गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती,धात्री,7माह से 3बर्ष तथा 3से 6 वर्ष के बच्चो को स्वास्थ्य रखने तथा कुपोषण से बचाने के लिए दलिया,चावल,रिफाइन तथा चने की दाल दी जाती है।ग्रामपंचायत जंगल रसूलपुर नम्बर दो के प्रधान पति रामसेवक निषाद की उपस्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधिका,वहीदा खातून तथा आशा देवी द्वारा
गर्भवती,धात्री,7माह से 3बर्ष तथा 3वर्ष से 6बर्ष के बच्चो को उक्त सामग्री मानक के अनुसार वितरित किया गया।