🔴अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
🔻गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र ब्रह्मपुर के बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल राय के निर्देशन में शासन द्वारा गर्भवती,धात्री,7माह से 3बर्ष तथा 3बर्ष से 6बर्ष के बच्चो को स्वस्थ्य रहने तथा कुपोषण से बचाव के लिए पौष्टिक आहार के रूप में खाद्यान्य का वितरण कराया जा रहा है।यही नहीं अब रिफाइन की जगह सरसो का तेल दिया जा रहा है।इसी क्रम में सोमवार को ग्रामपंचायत जंगल रसूलपुर नंबर दो में आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा देवी तथा वहीदा खातून द्वारा शासन द्वारा अनुमन्य गर्भवती तथा धात्री को डेढ़ किग्रा गेहूं की दरिया,एक किग्रा चना की दाल,आधा लीटर सरसो का तेल,7माह से 3बर्ष के बच्चो को एक किग्रा गेहूं की दरिया,एक किग्रा चने की दाल,आधा लीटर सरसो का तेल,3 से 6बर्ष के बच्चो को आधा किग्रा गेहूं की दरिया तथा आधा किग्रा चने की दाल वितरित की गई।उस वक्त सहायिका सुशीला देवी भी उपस्थित रही।