✍️विनय कुमार गुप्ता

🟥रुद्रपुर देवरिया। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को हमारा आंगन-हमारे बच्चे अभियान की जागरूकता को लेकर उपनगर स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के निकट बहुद्देश्यीय भवन में कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें आंगनबाड़ी क‌ार्यकत्रियों और संकुल प्रभारियों को प्री- प्राइमरी एजुकेशन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीडीपीओ और बीईओ ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

 

सीडीपीओ दयाराम ने कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अभियान से प्री प्राइमरी एजुकेशन को बढावा मिल रहा है। यह अभियान प्री प्राइमरी की पढ़ाई के लिये वरदान साबित होगा। बाल वाटिका एक ऐसा कार्यक्रम है। जिसमें प्राइमरी क्लास से पहले बच्चों को एक साल तक प्रारंभिक मस्तिष्क तथा बाल विकास की नींव रखने का कार्य किया जाता है। बीईओ जया राय ने कहा कि प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों को जोड़ने के लिये हमारा आंगन, हमारे बच्चे अभियान चलाया जा रहा है। बाल वाटिका अभियान का प्रमुख कार्य बच्चों को प्राइमरी क्लास से पहले उनके प्रारंभिक वर्षों में उचित देखभाल और मस्तिष्क की उत्तेजना बढ़ाने में मदद करना है। अभियान के तहत तीन से 6 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाडी केंद्र में और उससे अधिक आयु के बच्चों को प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित करवाने के लिये अभिभावकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक, बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेंजने वाले अभिभावकों, नियमित आंगनबाडी केंद्र, स्कूल जाने वाले बच्चों को सम्मानित किय गया। कार्यशाला को एआरपी सत्यवान यादव, धर्मवीर मौर्या, प्रवीण यादव, विजय बहादुर यादव, सा‌वित्री सुभा, दुर्गेश्वर मिश्र ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सत्यप्रकाश सिंह, ब्रजेश राव, विनय तिवारी, मुन्ना लाल, प्रमोद सिंह, शिवानंद तिवारी, सदानंद चौरसिया, देवेंद्र प्रताप यादव, इकबाल अहमद, ईश्वर वर्मा आदि मौजूद रहे।