🛑सेमरियावां।संतकबीरनगर
एहले हदीस एजुकेशनल एंड एकेडमी सोसायटी दरियाबाद की ओर से शनिवार को गरीब, धार्मिक अनुष्ठानों में समापन हो गया।

डेट की तलाश में दिखे जामिया इस्लामिया दरियाबाद के जिम्मेदारों ने सामुदायिक वितरण कर मानवतावाद का बेहतरीन नमूना दिया है।

जामिया के परिसर में पूर्व की ओर से कड़के के ठंड में स्मारकों को कंबल आदि पूरियां मिल गईं।

इस अवसर पर प्रबंधक अतीकुर रहमान नदवी, मौलाना मोहम्मद नईम नदवी, निसार अहमद अल सलाफी और फ़ैज़ मोहम्मद के अलावा जामिया के शिक्षक आदि मौजूद रहे।