*रासेयो के शिविर में योग गुरु ने छत्राओ को दिया स्वस्थ रहने का मन्त्र*
✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🟥*रुद्रपुर देवरिया*
पं श्रीकृष्ण उपाध्याय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दौरान सोमवार को स्वयं सेविकाओ को योग सिखाते हुए संत उमाशंकर महाराज ने योग करने से फायदे गिनाते हुए बताया कि योग से मानसिक शांति के साथ असाध्य शारीरिक समस्याओ का भी आसान ईलाज सम्भव है। प्रकृति ने योग के द्वारा बीमारियों का उपचार दिया है। जिससे मनुष्यो में होने वाली समस्या सुगर,पाचन,गैस,घुटनो का दर्द,थायराइड,जैसी समस्याओं का निदान हो जाता है।इस दौरान ताड़ासन,विभद्रासिन,बृक्षासन, त्रिकोणासन,भुजंगासन, मण्डूकासन,अनुलोम,विलोम, भ्रामरी,सूर्यनमस्कार,आदि कराया इस दौरान राजनीति विभाग के प्रवक्ता ऋषिकेश यादव ने मुख अतिथि संत उमाशंकर को माल्यार्पण व अंग वस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया।

प्राचार्या डॉ मृदुला मिश्रा ने आगन्तुको के प्रति आभार जताया।इस दौरान गीता निषाद ने सरस्वती बंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान उप प्रचार्या डॉ सीमा तिवारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रीति सिंह,संचालन प्रवक्ता जितेन्द्र तिवारी ने किया।शिविर को मदन उपाध्याय,तुषार कांत पाठक,ऋषिकेश यादव,धर्मेंद्र पासवान,प्रतिभा द्विवेदी,आशा यादव,विमला निषाद,आदि ने संबोधित किया। जहां,महिमा यादव,शोभा पांडेय,सोनी निषाद,शैलपुत्री,जया शुक्ला,सबिना खातून सहित सैकड़ों शिविरार्थि मौजूद रहे।