🟥तौफ़ीक़ खान

वाराणसी ।अशुद्ध आहार से जानलेवा बीमारियां आ रही है। अशुद्ध आहार से खुद भी बचे औरों को भी बचाइए । अंडा , मांस, शराब को छोड़ दीजिए । शाकाहारी सदाचारी नशा मुक्त जीवन अपनाइए । स्थानीय बाजार के राम बाबा इंटर कॉलेज के हनुमान मंदिर में आयोजित शाकाहारी सम्मेलन में यह आवाह्न बाबा जयगुरुदेव संगत उज्जैन के अनुयायियों ने आम जनमानस से किया । वक्ताओं ने यह भी कहा कि बाबा जयगुरुदेव के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी संत उमाकांत जी महाराज देश-विदेश में दौरा कर जनता का आवाहन कर रहे हैं कि यदि उन्हें मुसीबतों और बीमारियों से बचना है तो हमें शाकाहारी होना ही पड़ेगा । संत उमाकांत जी के आदेश पर प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी को होने वाले भंडारे के अवसर पर आज वक्ताओं ने कहा कि हमें शराब जैसे बुद्धि विवेक नाशक पेय को त्याग देना होगा । अंडा, मांस ,शराब को तिलांजलि देकर शाकाहारी सदाचारी जीवन अपनाना होगा तभी हम कुदरत के कहर से बच सकते हैं। अन्यथा आने वाला समय बहुत ही विनाशक होगा । शाकाहारी सम्मेलन के बाद भोजन प्रसाद का भी वितरण किया गया जिसमें स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही । कार्यक्रम में डॉ गुलाब लाल श्रीवास्तव, डॉ राम प्रकाश द्विवेदी , डॉ पारस नाथ मौर्य, गोपाल दीक्षित, डॉ धनंजय ,राम नरेश सिंह , जय सिंह, दीनदयाल मोदनवाल, संजय गुप्ता, रामरतन गांधी, नवल किशोर चौधरी, गोविंद मोदनवाल, धर्मराज, राजकुमार सहित बड़ी संख्या लोग में उपस्थित थे