डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। वीडियो क्लिपिंग के आधार पर अवैध बालू उत्खनन कर परिचालन करने के मामले में जांच टीम बनाई गयी है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग के आदेशानुसार राज्य में 14 चक्का या इससे अधिक चक्के वाले ट्रकों से लघु खनिज के परिवहन को तत्काल प्रभाव से निषेद्य किया गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्राधीन जहां कहीं भी लघु खनिज के अवैध भंडारण, परिवहन, ओवरलोडिंग तथा अवैध मिट्टी कटाई होता हो तो जांचोपरांत विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे। इसी प्रकार जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मोटरयान निरीक्षक के साथ परिचालित होने वाले मार्ग पर विभागीय निदेशानुसार दंड, अनुज्ञप्ति रद्द करने की नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेगे। साथ ही आवश्यकतानुसार चेक पॉइंट एवं सीमा क्षेत्र पर बैरियर लगाने का भी निर्देश दिया । खनिज विभाग के निदेश के आलोक में अवैध खनन, प्रेषण एवं भंडारण में संलिप्त अवैध कर्ताओं के विरूद्ध खनन नियमों के साथ साथ दंडात्मक धारा के तहत भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ।