वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहान

राजातालाब/-नेशनल हाइवे पर स्थित राजातालाब ओवरब्रिज के नीचे इस समय अवैध ऑटो स्टैंड यहां कई माह से मुसीबत बना हुआ था।यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस की लापरवाही की वजह से यहां लोगों को रोज जाम से जूझना पड़ता था।ऑटो ड्राइवर ऑटो को अवैध स्टैंड के साथ बीच सड़क चौराहे पर भी खड़ा करते थे,बीच रास्ते में खड़े होकर सवारियां भी भरते थे।आधी सड़क पर ऑटो चालकों का कब्जा होने की वजह से राजातालाब बाजार मुख्य सड़क से जंसा,जक्खिनी, मोहनसराय,मिर्जामुराद की ओर जाने वाली सड़क पर रोज घंटों जाम लगता था।जाम की समस्या के मद्देनजर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मय पुलिस बल सड़को पर अतिक्रमण किये हुए लोगो पर आखिरकार अपना हंटर चला ही दिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को कार्यवाहक थाना प्रभारी राजातालाब हरिकेश सिंह मय पुलिस बल राजातालाब ओवरब्रिज अवैध आटो स्टैंड पहुँच जाम लगाए आटो चालको को चेतावनी देते हुए सभी को खदेड़ कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया साथ ही दोबारा सड़क पर अतिक्रमण करने पर चालान करने की सख्त चेतावनी भी दिया जिससे आटो चालको में हड़कम्प मच गया जाँच पड़ताल के दौरान आटो चालक आटो लेकर भागते नजर आए।सड़को से अवैध अतिक्रमण हटाने वालो में प्रमुख रूप से उप निरीक्षक पारसनाथ तिवारी,सन्दीप कुमार सिंह,अरुण कुमार यादव,कांस्टेबल चंदन कुमार सिंह इत्यादि लोग रहे।फोटो