🛑रिपोर्ट नरेश सैनी

 

🟥मथुरा। प्रदेश सरकार के द्वारा शहरों में बढ़ रहे अतिक्रमण की समस्या को समाधान के लिए प्रदेश भर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में मथुरा वृंदावन नगर निगम के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मंगलवार को व्यापक अभियान चलाया गया जिसके तहत स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को स्वस्थ किया गया इस कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति देखी गई।
जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त अनुनय झा के आदेश के अनुपालन में डी0के0 सिंह सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में निम्नानुसार अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गयी।

 

हनुमान मंदिर से धौलीप्याऊ पोखर तक धौलीप्याऊ चौकी के पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान संपूर्ण धौलीप्याऊ क्षेत्र से अवैध रूप से खड़ी हुई ठेल/ढ़केल को हटाया गया, साथ ही दुकानों के आगे सीढ़ी/रैम्प बनाकर किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त कराकर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। कार्यवाही के समय नगर निगम के सूबेदार राजेश कुमार, नायब सूबेदार राजेश कुमार, नायब सूबेदार राहुल चतुर्वेदी, पी0पी0 सिंह, धर्मवीर, गुलवीर, पंकज एवं अशोक उपस्थित रहे।