🟥वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल रोड स्थित भीम नगर में अराजक तत्वों ने रविवार की देर रात हनुमान मन्दिर की मूर्ति तोड़ी। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया। घटना की सूचना पर कैंट पुलिस और आला अधिकारी पहुंचे। दूसरी मूर्ति स्थापित कराकर मामले को शांत कराया। दरअसल पुराने पीपल के पेड़ के नीचे हनुमानजी, शंकरजी और अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां व फोटो रखी हैं। क्षेत्र के लोग जब मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मूर्ति क्षतिग्रस्त देखी। इसके बाद आसपास के लोगों को सूचना मिली तो लोग जुटने लगे। इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जब मौके पहुंची तो लोगों ने बताया कि वहां क्षेत्र के कुछ अवांछनीय तत्व जुटते हैं। यह करतूत उन्हीें में से किसी की हो सकती है। बाद में पुलिस ने दूसरी मूर्ति स्थापित कराई और हर-हर महादेव, बजरंग बली की जय के उद्घोष के साथ मामला शांत हुआ।क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने के इरादे से अवांछनीय तत्वों ने ऐसी हरकत की है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अवांछनीय तत्वों की तलाश कर रही है।