✍️वीरेंद्र सिंह अमेठी

🟥जनपद-अमेठी, जहाँ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-अमेठी के तानाशाही व मनमाने रवैये के चलते, अवकाश स्वीकृत न होने से जनपद के 22 शिक्षक, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रतिभाग करने से वंचित**
*****************************************
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का **राष्ट्रीय अधिवेशन गांधी नगर, गुजरात में दिनांक-11, 12 व 13 मई को सम्पन्न होगा, राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी* के द्वारा होना है।धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- अमेठी ने बताया इसके लिए भारत सरकार के सेक्रेटरी, उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव, एवं सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का आदेश भी निर्गत किया गया है, जिसके तहत अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को दिनांक-09 मई से 15 मई 2023 तक विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।अधिवेशन में प्रतिभाग करने हेतु अधिवेशन में प्रतिभागी शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन , एवं जाने के लिए बस भी आरक्षित करा ली गई थी ।प्रतिभागियों की सूची भी दिनांक- 04 मई को बी एस ए कार्यालय ,में जमा करा दी गई थी, और श्रीमान जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी,एवं श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी अमेठी को भी लिखित रूप से अवगत करा दिया गया था।जबकि प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय सुशील कुमार पाण्डेय जी द्वारा सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिनांक-07 मई, दिन- रविवार के दिन ही प्रतिभागी शिक्षकों के विशेषावकाश स्वीकृत करने हेतु आदेश निर्गत करा दिया गया था,आदेश की कापी व शिक्षकों की सूची एक बार पुन: दिनांक-08 मई को जिला मंत्री श्री राम सोनी द्वारा बी एस ए कार्यालय को प्राप्त करा दी गई थी। परन्तु श्रीमान सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश की अवहेलना करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अद्यतन दिनांक-11 मई तक आदेश निर्गत नही किया गया, और न ही संगठन को सूचित किया गया।जिससे जनपद के 22 शिक्षक राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रतिभाग करने से वंचित रह गए।इससे जनपद-अमेठी के शिक्षकों में क्षोभ व रोष व्याप्त है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के मनमाने कृत्य की सूचना, माननीया सांसद महोदया- अमेठी,माननीय शिक्षामंत्री बेसिक शिक्षा, माननीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष,श्रीमान सचिव बेसिक शिक्षा परिषद,श्रीमान जिलाधिकारी- अमेठी, एवं श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी- अमेठी को पत्र भेजकर अवगत कराया जा रहा है। धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों से मैं व्यक्तिगत क्षमा प्रार्थी हूँ, कि संगठन आपका अवकाश स्वीकृत नहीं करवा पाया। भविष्य में इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर संगठन ऐसी मनमानी और तानाशाही रवैये के विरूद्ध संवैधानिक तरीके से धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन तक के लिए तत्पर रहेगा।संगठन जो कि हम शिक्षकों की आन बान और शान है, उसके सम्मान के लिए हम सदैव संघर्षरत रहेंगे ।