रक्तदान कर *लोगों की ज़िंदगियाँ बचाने का काम कर रहे अल फ़लाह फ्रण्ट के सदस्य

🔴देवगांव, आजमगढ़।

✍️रिपोर्टर,अब्दुर्रहीम शेख़
अल फ़लाह फ्रण्ट (ब्लड डोनेट ग्रुप) के तत्वावधान में रक्तदान जागरूकता को लेकर आज़मगढ़ के ग्राम कोटिला में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया।प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि अल फ़लाह फ्रण्ट संस्थापक ज़ाकिर हुसैन शामिल हुये।उन्होंने प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि पवित्र क़ुरआन में लिखा है कि जिसने किसी इंसान की जान बचाई उसने पूरी इंसानियत की जान बचाई।हम क़ुरआन की इन्हीं शिक्षाओं से प्रेरित होकर धर्म,जाति से ऊपर उठकर रक्तदान कर लोगों की सहायता करने का कार्य कर रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि जब भी किसी भी व्यक्ति को आपकी सहायता की आवश्यकता पड़े तो आप बिना भेदभाव के उसकी मदद करें,क्योंकि पैगम्बर मुहम्मद साहेब की शिक्षाएं हमें यही सिखाती हैं।इस अवसर पर अल फ़लाह फ्रण्ट (ब्लड डोनेट ग्रुप) से जुड़े बहोत से लोगों ने रक्तदान कर लोगों जान बचाने और समाज में प्रेम और शान्ति का सन्देश देने का निश्च्य किया।प्रोग्राम में अल फ़लाह फ्रण्ट कोटिला यूनिट समेत इलाके के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे।