1. ✍️सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा – खंड विकास अधिकारी के पद पर चयनित वेद प्रकाश सिंह को राज्य सरकार की ओर से प्रथम तैनाती के रूप में जनपद अलीगढ़ आवंटित किया गया है जॉइनिंग के लिए जाते वक्त स्थानीय लोगों ने फूल माला और करतल ध्वनि से उत्साहवर्धन करते हुए अलीगढ़ में जॉइनिंग के लिए हर्षोल्लास के माहौल में रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र मोहल्ला गोविंदपुर निवासी गंगाराम के पुत्र वेद प्रकाश सिंह का चयन उत्तर प्रदेश सेवा में खंड विकास अधिकारी के पद पर विगत माह हुआ था वेद प्रकाश के पिताजी मूल रूप से राजस्थान के जनपद भरतपुर के गांव कोरेर के मूल निवासी हैं। वेद प्रकाश सिंह को शासन ने अलीगढ़ जनपद मैं तैनाती की है बुधवार को वेद प्रकाश सिंह अपने घर से अलीगढ़ जॉइनिंग के लिए तैयारी कर रहे थे । इसी दौरान मोहल्ले के सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष और बच्चे फूल माला और ढोल आदि के साथ एकत्रित हो गए और खंड विकास अधिकारी वेद प्रकाश सिंह को माला पहना कर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया पगड़ी बांधी गई और मिष्ठान खिला कर जुलूस के रूप मैं गीत संगीत और करतल ध्वनि के माहौल में जॉइनिंग के लिए रवाना किया गया । इस मौके पर अमरपाल सिंह ,जयपाल सिंह, विजयपाल सिंह ,कन्हैयालाल, शशि कपूर, पदम सिंह ,गुलाब, बाबूलाल, किसन ,सकटू सिंह बृजवासी, तेज सिंह, अमर सिंह ,सतवीर, योगेश, धर्म सिंह, महावीर ,राजेश कुमार ,खेमचंद, हरि सिंह बोध्य ,पन्नालाल ,दिनेश पंकज, बाबूलाल मिस्त्री, मोहन सिंह ,डॉक्टर अमर सिंह, सूरज प्रधान ,फतेह सिंह प्रधान बाजना, मोहर सिंह, डॉक्टर बाबूलाल ,विनीत मास्टर, रामदयाल , वीरी सिंह अभिषेक पुरी ,सुरेश मास्टर, चुन्नीलाल ,तेर सिंह, प्रभु दयाल ,सुनील, नंदलाल, गोविंद सिंह ,मलखान सिंह, परमानंद ,लक्ष्मण सिंह एडवोकेट आदि भारी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।