✍️ संसार पाठक

🔴मीरजापुर/विकास खण्ड जमालपुर,अंतर्गत ओड़ी-देवरिला मार्ग में मुर्दहवा नाले पर बन रहे पुल निर्माण की धीमी प्रगति को लेकर अन्न दाता मंच के नेतृत्व में स्थानीय लोगों द्वारा कार्य स्थल पर ही धरना,प्रदर्शन किया गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि हम किसानों का खेती नाले के दोनों तरफ है और इस समय धान के फसल की कटाई-मड़ाई का काम चल रहा है,लेकिन पुल का निर्माण समय से पुरा नही होने के कारण खेती-किसानी का काम काफी प्रभावित हो रहा है।यह ओड़ी-देवरिला मार्ग विकासखंड जमालपुर का प्रमुख मार्ग है तथा चौबीसों घंटे इस पर लोगों का आवागमन बना रहता है।पुल का निर्माण नहीं होने के कारण सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए लोगों को लगभग सात-आठ किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है ।पुल के निर्माण को समय से पुरा किये जाने को लेकर अन्न दाता मंच द्वारा कई बार शासन-प्रशासन से लेकर संबंधित विभाग को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।मजबूरन अन्न दाता मंच द्वारा कार्य स्थल पर ही दस बजे से दो बजे तक सांकेतिक धरना,प्रदर्शन किया गया।अन्न दाता के संयोजक चौधरी रमेश सिंह ने कहा कि यदि पुल का निर्माण समय से पुरा नही करना है तो कम से कम बगल में बने अस्थाई मार्ग को ही सही ढंग से बना दिया जाना चाहिए जिससे कि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो तथा यह भी कहा गया कि यदि तुरंत पुल के निर्माण का शुरू नहीं किया गया तो मजबूरन संगठन के लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। लिहाजा पुल का निर्माण तुरंत शुरू किया जाना अति आवश्यक है।धरने में चौधरी रमेश सिंह सहित अभिषेक सिंह,अमीत सिंह,मनोज सिंह,लालजी,विनोद सिंह,त्रिवेणी सिंह,अंजय सिंह,चंदलाल सिंह, राकेश,रामजनम,अशोक,राजेश, राहुल,रहमान आदि लोग मौजूद रहे।