✍️ उमानाथ यादव

🔴 रायबरेली -उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा वर्ष 2021 2022 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम शनिवार दोपहर 2:00 बजे घोषित किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के छोटे से कस्बा मुराई बाग डलमऊ के होनहार छात्र छात्रा जो की सगे भाई बहन है इन्होंने यूपी बोर्ड की परीक्षा में अर्थव श्रीवास्तव पुत्र प्रभाकर श्रीवास्तव ने प्रदेश में पांचवा स्थान व रायबरेली जिले में हाई स्कूल में प्रथम स्थान अर्जित किया इसी तरह से कशिश यादव पुत्री राकेश कुमार यादव ने हाई स्कूल में प्रदेश में सातवां स्थान एवं जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया जोकि दोनों छात्र कस्बे के न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज मुराई बाग होनहार छात्र है प्रदेश में हाई स्कूल में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अर्थव श्रीवास्तव के पिता पैसे से शिक्षक हैं और माता ग्रहणी हैं और मुराई बाग कस्बे के आदर्श नगर मोहल्ले में शिक्षक प्रभाकर श्रीवास्तव का आवास है वही छात्रा कशिश यादव के पिता न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज मुराई बाग के प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं तथा दूसरी तरफ इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में नौवां स्थान व रायबरेली जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आस्था श्रीवास्तव ने जिले का नाम रोशन किया जो कि यह छात्र स्वामी दयानंद इंटर कॉलेज रोहनिया उमरान ऊंचाहार कालेज की छात्रा है और हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अर्थव श्रीवास्तव व आस्था श्रीवास्तव दोनों सगे भाई बहन हैं दोनों ने अपनी परीक्षा परिणाम में नाम रोशन करने मैं अपने माता-पिता व शिक्षकों का अहम योगदान बताया और दोनों छात्रों ने बताया कि हम लोग 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई करते थे हाई स्कूल में अर्थव श्रीवास्तव ने 600 में से 582 अंक अर्जित किया वही कशिश यादव ने हाई स्कूल में 600 में से 579 अंक प्राप्त किया और आर्थो श्रीवास्तव ने हाई स्कूल में अंग्रेजी वविज्ञान 99 अंक और गणित विषय में सो नंबर अर्जित किया में प्रदेश में टॉप टेन करने वाले छात्रों के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा वहीं देर शाम उप जिला अधिकारी डलमऊ आशीष कुमार मिश्र ने फोन पर इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आस्था श्रीवास्तव को फोन कर बधाई दिया और उज्जवल भविष्य की कामना किया तथा दोनों सगे भाई बहनों के माता पिता का खुशी से ठिकाना नहीं रहा और अर्थव श्रीवास्तव व आस्था श्रीवास्तव के आवास पर बधाई देने वालों में समाजवादी पार्टी के प्रांतीय नेता राजेश चंद्रा नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ पंडित बृजेश दत्त गौड़ भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री दिनेश त्रिपाठी न्यू समाचार प्लस के संवाददाता उमा नाथ यादव सुधीर जायसवाल कभी प्रदीप श्रीवास्तव पत्रकार मेराज अली विकास बाजपेई शिक्षक आनंद त्रिवेदी रत्नेश जयसवाल राम शंकर यादव न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रबंधक बाबू किशोरी लाल यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव मुकेश त्रिपाठी युवराज सिंह कांग्रेस नेता संजय श्रीवास्तव रवींद्र सिंह पूर्व प्रत्याशी सरेनी विधानसभा क्षेत्र कांग्रेश सुधा द्विवेदी पवन गुप्ता हरकेश यादव शिक्षक रविराज यादव शिक्षक सत्येश सिंह शिक्षक संघ के जिला मंत्री राजेश यादव भाजपा नेता महेंद्र पटेल अटेवा के जिला महामंत्री प्रकाश चंद यादव ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चंद्रेश त्रिवेदी सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर मेधावी छात्र छात्राओं को शुभकामना व बधाई दिया