– नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों ने दिखाइए अपनी एकजुट

– पांच सदस्य शिष्ट मंडल ने आयुक्त को सोपा मांगों से संबंधित ज्ञापन

– एनडीए हो या महागठबंधन की सरकार मीडिया कर्मियों पर बढ़ता रहा जुल्मों सितम:

🛑रंजीत विद्यार्थी

 

🟥मुंगेर :पत्रकारों पर हो रहे शोषण, अत्याचार और हत्या समेत अन्य मुद्दो को लेकर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुंगेर इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष ललन राज के नेतृत्व मे शहीद स्मारक मुंगेर के समीप प्रमंडल स्तरीय महाधरना का आयोजन किया गया। महाधरना के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता सह वरिष्ठ पत्रकार रंजीत विद्यार्थी तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर,प्रदेश सचिव विकास सिंह , प्रदेश महासचिव नवीन झा,प्रदेश संरक्षक सह विधिक सलाहकार अनिल भूषण, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय राजा, प्रमंडलीय अध्यक्ष त्रिपुरारी मिश्रा थें।
धरने की शुरुआत अररिया के दिवंगत पत्रकार विमल यादव के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर गई। प्रमंडलीय स्तरीय महाधरना को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत कुमार विद्यार्थी ने राज्य सरकार से मांग किया कि मृतक पत्रकार को 20 लाख रुपए मुआवजा तथा सरकारी नौकरी दिया जाए। साथ ही अविलंब पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। जिससे कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। उन्होंने आगे कहा कि चाहे एनडीए की सरकार हो या महागठबंधन की बिहार में पत्रकारों पर जुल्मों सितम बढ़ता जा रहा है । सरकार इसे गंभीरता से नहीं लिया तो इसके परिणाम सरकार को भुगतने पड़ेंगे। संगठन सड़क से लेकर सदन तक मामले को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
वही प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर ने बिहार सरकार से जल्द पत्रकार के हत्यारों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिए जाने की मांग की है।साथ ही मृतक पत्रकार के आश्रितों को नौकरी एवं मुआवजा समेत पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने एवं लागू करने की मांग की।उन्होंने कहा कि यदि बिहार सरकार इस संबंध में जल्द ठोस फैसला नहीं लेती है तो एनजेए पूरे बिहार में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी।
प्रदेश महासचिव नवीन झा ने कहा कि सुशासन में पत्रकार सुरक्षित नहीं है।जहां अपराधी बेख़ौफ़ होकर पत्रकार की हत्या कर रहे है। प्रदेश संरक्षक सह विधिक सलाहकार अनिल भूषण ने पत्रकार की निर्मम हत्या पर विरोध जताया और कहां की सरकार स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दे साथ ही मृतक पत्रकार के आश्रितों को मुआवजा व नौकरी की मांग की।
धरने मे मुंगेर प्रमंडल के मुंगेर, शेखपुरा,लखीसराय,खगङिया,बबेगूसराय आदि के पत्रकारो ने भाग लिया और अपने बिचार रखे।आयोजित धरने की अध्यक्षता करते प्रमंडलीय अध्यक्ष त्रिपुरारी मिश्रा ने राज्य सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने और लागू करने एवं मृतक पत्रकार के आश्रितों को मुआवजा समेत नौकरी देने की मांग की।महाधरना का संचालन महासचिव विजय कुमार मंडल के द्वारा किया गया।मौके पर संस्थापक सदस्य लाल रंजन पप्पू,जिला संरक्षक संजीव कुमार,जिला महासचिव रंजीत ठाकुर,जिला कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा,पत्रकार मिथुन कुमार,पुनीत सिंह, वरिष्ठ सुजीत मिश्रा नीलकमल श्रीवास्तव,शशिकांत कुमार,सुदामा कुमार,त्रिभुवन चौधरी,डॉ लक्ष्मण कुमार सिंह,प्रवीण कुमार सिंह, आशिष कश्यप,सदानंद,सज्जन गर्ग,राहुल कुमार,सोनू कुमार,सौरभ कुमार,संजीव कुमार सिंह.विवेक कुमार यादव,शैलेश कुमार,संतोष कुमार,आदि उपस्थित थे।