जगदीशपुर ।। अमेठी देर शाम बाजार से घर जा रहे युवक पर पहले से घात लगाकर कर बैठे बदमाशों ने गांव के किनारे युवक को मारी गोली |

 

दर असल ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे कातिकन सिंधियावां गांव का मामला है | जहां सुनील कुमार पुत्र भरतलाल देर शाम बाजार से लगभग 7 बजे के करीब ई -रिक्शा से बैठ कर वो अपने घर जा रहे थे | जब अपने गांव के किनारे पहुंच कर ई -रिक्शा से उतर कर फोर लाइन हाइवे

 

से वो पैदल घर की ओर चल पड़े | वही बाग के पास पहले से घात लगाए बदमाश बाईक के साथ चार लोग खड़े थे | बदमाशों ने सुनील कुमार को देखते ही उन पर गोली चला दिया | गोली सुनील कुमार के बाएं कंधे में लगी | सुनील कुमार के शोर मचाने पर आस पास के लोग मौके पर दौड़ कर

 

पहुंचे | तब तक चारों हमलावर मौके से फरार हो चुके थे | सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल सुनील कुमार को लेकर जगदीशपुर सीएचसी पहुंचे | वहीं डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सुनील कुमार को गंभीर हालत देखते हुए ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया

 

जगदीशपुरर एसओ राकेश सिंह ने कहा कि सीएचसी में पुलिस को दिया बयान में घायल सुनील कुमार ने भूमि विवाद को लेकर गांव के ही चार लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया हैं |
अभी तक कोई तहरी नही मिली हैं | तहरीर मिलेने पर उचित करवाई की जाएगी |
🛑अमेठी से वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट