🛑वीरेंद्र सिंह

⭕उत्तर प्रदेश जनपद अमेठी से बड़ी खबर
पत्रकार पर किया प्राण घाती हमला पूरा मामला जनपद अमेठी के तहसील तिलोई के सिंह पुर ब्लॉक के रहने वाले पत्रकार रामकुमार व भीम युवा संगठन के मंडल प्रभारी पर रात्रि 9 बजे जान लेवा हमला किया गया

रामकुमार पुत्र श्री गुरु चरन निवासी पूरे कुम्हारन टिकरी
यूपी 33-x-0011 टाटा सफारी से अशोक कुमार पुत्र हौसला प्रसाद, राजेश कुमार पुत्र राधेश्याम, विकास कुमार पुत्र राजाराम के साथ हैदरगढ़ से वापस आ रहे थे और अपने टेंट हाउस गोदाम पूरे शुक्लन जा रहे थे तभी रास्ते में पहले से ही घात लगाए हुए

कुसुम्भी निवासी राजवीर सिंह उर्फ अज्जू ने बीच सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी कर रास्ता रोकने का प्रयास किया किंतु रामकुमार के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी सड़क से नीचे उतार कर आगे निकल गया और गांव के किनारे पहुंच कर लघुशंका हेतु गाड़ी रोक दिया तभी दो बाईकों से बाईक सवार आये और जातिसूचक गालियां देने लगे तब रामकुमार ने ड्राइवर से चलाने को कहा तभी

चारों बाईक सवारों ने गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया और हत्या करने हेतु गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दिया किन्तु ड्राइवर ने गाड़ी भगा लिया तो किसी तरह बड़ी मुश्किल से जान बची हमला वार बाईक सवारों में दुर्गविजय सिंह निवासी धनापुर जगत पुर, सुनील बाजपेई निवासी नाऊचक वो दो लोग अज्ञात थे जिसकी सूचना

तत्काल स्थानीय पुलिस थाना शिवरतनगंज पर नामजद लिखित तहरीर देकर शिकायत किया किंतु थाना प्रभारी द्वारा एफआईआर करने के बजाय पार्थी को थाने धमकाने लगा और कहा कि तुम 100 लोगों को लेकर आवोगे तो विपक्षी 500 लोगों को लेकर आयेगा इस घटना के बारे जानकारी मिलते ही भीम युवा संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाना शिवरतन गंज पहुंचकर प्रार्थी को इंसाफ दिलाने की बात कही किंतु थाना प्रभारी ने एक नहीं सुनी और पत्रकार रामकुमार पर सुलह समझौता करने का

दबाव बनाने लगी इस प्रकार स्थानीय पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बजाय आरोपियों को बचाने में लगी हुई है वहीं इस घटना से क्षेत्र में काफी आक्रोश बना हुआ है।