अमेठी: बच्चे ही हमारे राष्ट्र के
भविष्य – स्वतंत्र लता श्रीवास्तव
****************************************
🟥अमेठी आज कंपोजिट विद्यालय भेलाई कला, तिलोई- अमेठी में भारतीय मानवाधिकार परिवार की स्टेट ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी स्वतंत्र लता श्रीवास्तव का आगमन हुआ । विद्यालय में घूम कर बच्चों व शिक्षकों से मुलाकात किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह व शिक्षिकाओं ने पुष्प गुच्छ देकर स्वतंत्र लता श्रीवास्तव का स्वागत व अभिनन्दन किया।बच्चों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। विद्यालय परिसर की सौन्दर्यता व रख- रखाव देखकर प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं प्रधान ताज बानो पत्नी मो अशरफ की प्रशंसा व सराहना किया। विद्यालय में पर्यावरण की स्वच्छता एवं शुद्धता हेतु वृक्षारोपण भी किया।बच्चों से प्रभावित होकर उन्होंने बच्चों को शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कूलर विद्यालय में अपने संस्था की तरफ से लगवाने का आश्वासन दिया। इसके लिए प्रधानाध्यापक ने विद्यालय परिवार की तरफ से उनका हार्दिक स्वागत आभार प्रकट किया। बच्चे अति प्रसन्न दिखे उन्होंने पुनः शीघ्र ही विद्यालय में आने की बात कही। सामुदायिक सहभागिता की इस प्रशंसनीय मिसाल से सभी नागरिकों को प्रेरणा लेनी चाहिए और संस्थानों में जाकर बच्चों व विद्यालय के हितार्थ इस तरह के सहयोग करने चाहिए जो बच्चों के लिए लाभप्रद हों।प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने इस सराहनीय प्रयास के लिए नासिर हुसैन , जिलाध्यक्ष, भारतीय मानवाधिकार परिवार- अमेठी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षिकाएं अमिता जायसवाल, रजिया बानो, शशि कुमारी सिंह, सरिता सिंह, प्राची श्रीवास्तव, पल्लवी श्रीवास्तव,सुचित्रा सती, एवं धर्म राज सोनी- बाबूलाल ज्वैलर्स उपस्थित रहे।
✍️ अमेठी: अमेठी से वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट