⭕अमेठी आज दिनांक-28.07.2023 को कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला, तिलोई- अमेठी में चौपाल कार्यक्रम के अन्तर्गत उप जिलाधिकारीपहुंचे।विद्यालय पहुंचते ही हरा- भरा प्रांगण व प्राकृतिक सौन्दर्यता के लिए प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह व प्रधान ताज बानो पत्नी मोहम्मद अशरफ की सराहना व प्रशंसा किया।विद्यालय में प्रथम आगमन पर प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- अमेठी व समस्त शिक्षिकाओं ने पुष्प देकर उप जिलाधिकारी दिग्विजय सिंह का स्वागत व अभिनन्दन किया।उप जिलाधिकारी ने चौपाल में उपस्थित सभी नागरिकों की समस्याओं की जानकारी ली, व निस्तारण का आश्वासन दिया। मृतक परिवारों के वरासत की जानकारी प्राप्त किया।इसके पश्चात प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह के अनुरोध पर विद्यालय में पर्यावरण की स्वच्छता व शुद्धता के लिए उप जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण भी किया, और उपस्थित सभी लोगों से कम से कम दो वृक्ष लगाने का अनुरोध किया, जिससे शुध्द आक्सीजन मिल सके,और प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहे। वृक्षारोपण के समय प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अशरफ, अनूप सिंह- लेखपाल,राजेश मोहन- पंचायत मित्र, आशिक अली, मोल्हू राम,व शिक्षिकाओं में अमिता जायसवाल, रजिया बानो, शशि कुमारी सिंह,प्राची श्रीवास्तव, पल्लवी श्रीवास्तव, सुचित्रा सती, प्रभावती अनुचर, सहित लगभग 3 दर्जन ग्रामवासी उपस्थित रहे।

✍️अमेठी से वीरेंद्र सिंह