⭕वीरेंद्र सिंह अमेठी

🟥उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी से बड़ी खबर ताजा मामला तहसील तिलोई के अंतर्गत आने वाले तिलोई ब्लॉक के ग्राम पाकार गांव लंगड़ा के पूरवा कृषि इकाई केंद्र का बताया जा रहा है जहां पर सचिव के रूप में पिछले लगभग 20 वर्षों से तैनात हैं

संतोष कुमार तिवारी जिसके कारण यहां पर छोटे किसानों को बुवाई के समय नहीं मिल पाती खाद और उर्वरक वहीं में पूर्व में कुछ खबरें प्रकाशित हुई थी जिसमें लोगों ने बताया की कुछ दिनों पूर्व में एक किसान जो की ग्राम बारकोट का रहने वाला था इसी किसी इकाई पर खाद के लिए गया था

लेकिन वहीं पर संतोष कुमार तिवारी के द्वारा उसे वापस कर दिया गया कि आप आधार कार्ड लेकर आई वह जब दोबारा आधार कार्ड लेकर गया तो फिर वापस कर दिया कि आप खतौनी लेकर आई जब तीसरी बार किस खतौनी लेकर गया तो उसके बाद भी उसे खाद नहीं मिली और सचिव संतोष तिवारी ने यह कहकर वापस

कर दिया कि हमारे कृषि इकाई में खाद ही नहीं है इस प्रकार वह बेचारा गरीब किसान अपने घर तक नहीं पहुंच पाया और रास्ते में उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी हो गई थी
इसमें कुछ तथाकथित पत्रकारों में सचिव का बयान लेकर चलाया है कि हमारे क्षेत्र में सबको बराबर डीपी और खाद मिलती है यहां किसी को छोटा बड़ा नहीं देखा जाता है जिसमें कुछ क्षेत्रीय लोगों के बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वहीं

अगर हम बात करें ग्राउंड रिपोर्ट की जब घटना की सच्चाई जानने के लिए हमारे मीडिया कर्मी ग्राउंड रिपोर्ट पर पहुंचे ग्रामसभा बारकोट तब वहां पर ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव के जो किसान थे जग्गू नाम था उनका गए थे खाद लेने के लिए लेकिन खाद नहीं मिलने कारण उनके

रास्ते में आते समय एक पेड़ के नीचे गमछा बिछाकर लेट गए थे और वहीं पर उनकी मौत हो गई थी वहीं अगर खाद की बात करें जैसा कि सचिव ने बताया कि सबको बराबर खाद दिया जाता है छोटा बड़ा या नहीं देखा जाता तो ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर हम

लोगों को खाद नहीं दी जाती यहां तक की कई बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि जो है हमारा खाता भी खुला है लेकिन उसके बावजूद भी खाद नहीं मिलती और खाद की समस्या से जूझ रहे हैं इस क्षेत्र के लोग जिससे लोगों को प्राइवेट खाद लेकर बुवाई करनी पड़ रही है महिलाओं ने बताया कि हमारे घर के लोग यहां पर खाद लेने के लिए गए थे लेकिन खाद नहीं मिली वहीं एक युवक से बात किया गया तो उसने बताया

कि मैं खाद के लिए गया था लेकिन सचिव ने कहा कि खाद नहीं मिलेगी जबकि गोदाम में खाद मौजूद थी लेकिन हमको नहीं दिया गया।