🛑अमेठी

🟥तिलोई।। सिंहपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा सढिया में कोटेदार के खिलाफ घाटतौली की शिकायत की गई थी जिसमें कोटेदार द्वारा शिकायतकर्ताओं के कोटेदार के भतीजे ग्राम प्रधान द्वारा शिकायतकर्ताओं को झूठ बोलकर अंगूठा लगवा कर दस्तावेज जमा किया गया शिकायतकर्ताओं से ग्राम प्रधान ने बताया कि आप लोगों को नरेगा का पैसा और कॉलोनी आई है इसलिए अंगूठा लगवा रहे हैं आप लोगों को कॉलोनी का पैसा आया है और नरेगा का

 

 

पैसा आया है शिकायतकर्ताओं ने अंगूठा दस्तखत कर दिया जब उन्हें पता चला तो आज तहसील तिलोई में पहुंचकर कोटेदार व उनके भतीजे ग्राम प्रधान के खिलाफ तहसील तिलोई में तहसीलदार को शपथ पत्र के माध्यम से शिकायत भी की और साथ में बताया कोटेदार घाटतौली करते हैं जिसकी शिकायत हम 42 शिकायतकर्ताओं ने की थी जिसके बाद कोटा सस्पेंड हो गया था और कोटेदार ने फर्जी अंगूठा दस्तखत कर दस्तावेज बनाकर जमा कर दिया और कोटा बहाल कर लिया इसके बाद फिर हम लोगों ने शपथ पत्र से शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है इसी के चलते आज हम सभी तहसील तिलोई में तहसीलदार साहब को शिकायत के लिए पहुंचे हैं और कोटेदार मोहम्मद नसीम पर फर्जी तरीके से दस्तक करके कोटा बहाल करने के लिए जिलाधिकारी अमेठी को शिकायत की थी जिसकी जांच तहसीलदार तिलोई के पास आई है इसी के लिए हम सभी तहसील तिलोई में इकट्ठा होकर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।।
[ अमेठी: से वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट]