रायबरेली। समलित प्रयासों से देश को मिली स्वतंत्रता डॉ विश्वजीत श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक

12 दिसंबर, प्रातः 7:00 बजे स्टेडियम में बालक बालिकाओं का मिनी मैराथन दौड़ ,शहीदों के नाम का आयोजन हुआ ,जिसका प्रारंभ डॉ तहसीलदार सिंह सेवानिवृत्त आईपीएस, एवं डॉक्टर विश्वजीत श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा भारत माता की आरती से प्रारंभ किया ,कार्यक्रम में आये धावक युवक-युवतियों को संबोधित करते हुए ,डॉ तहसीलदार ने कहा अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है हम सब भारत के 75 वाँ स्वाधीनता वर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले महापुरुषों को याद करते हैं इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक डॉ विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा नई पीढ़ी को देश की स्वतंत्रता दिलाने में उन्हीं महापुरुषों का नाम याद होगा जो हमारे पठन-पाठन में शामिल किए गए हैं परंतु साहित्य के क्षेत्र पत्रकारिता के क्षेत्र में विज्ञान के क्षेत्र में और सेवाओं के क्षेत्र में अनेकों
आगणित देशभक्त ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का निछावर किया है जिनका कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया हम आज 75 वाँ स्वाधीनता की इस पर्व में उन शहीदों को स्मरण कर रहे हैं अमृत महोत्सव का आयोजन इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इस आयोजन में गांव-गांव जन-जन के बीच ऐसे महापुरुषों को याद किया जाता है जिनका कहीं उल्लेख नहीं आता अपर पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर युवक-युवतियों को दौड़ प्रारंभ कराई मिनी मैराथन, दौड़ स्टेडियम से प्रारंभ होकर पुलिस लाइन चौराहा अस्पताल चौराहा होते हुए डिग्री कॉलेज चौराहा नेहरू नगर से इंदिरा नगर पुलिस चौकी से होते हुए स्टेडियम में संपन्न हुई इस दौड़ में बालक वर्ग में योगराज प्रथम स्थान शुभम पटेल द्वितीय राहुल सिंह तृतीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग में कुमकुम प्रथम, आंचल द्वितीय, सोनम तृतीय स्थान पर रहे रायबरेली नगर क्षेत्र से 983 बालक ,बालिकाओं ने भाग लिया कार्यक्रम संपन्न कराने में मार्गदर्शन के विभिन्न चौराहों पर दौड़ संपन्न कराने हेतु धनंजय पांडे ,अजय ,जितेंद्र सिंह ,यतेंद्र ,विश्वप्रकाश, आशुतोष गुप्ता ,मनीष,आज दौड़ के मार्ग की व्यवस्था देखी ,कार्यक्रम का संचालन प्रवेश नारायण ,अजय सिंह ने किया कार्यक्रम में आरएसएस के विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद,नगर कार्यवाह शिवानंद ,नगर प्रचारक संदीप ,अमृत महोत्सव के संयोजक संजय अवस्थी, राकेश त्रिपाठी ,प्रमोद ,दिनेश,सुनील ,दीपेंद्र सिंह, शिवम ,अंकित ,शक्ति बाजपेई ,अनंत ,जय प्रकाश सिंह उपस्थित रहे