🔴सिद्धार्थनगर/वन महोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के क्रम में वृहद पौधरोपण अभियान के तहत पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर में अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस लाइन्स एवं कार्यालय के अतिरिक्त समस्त थानों, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, एवं चौकियों में काफी संख्या में पौधे लगाए गए। साथ ही साथ द्वारा पौधों को लगाने के साथ ही उसे बचाने एवं आस-पास साफ-सफाई रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन्स आवासीय भवनों में निवास कर रहे पुलिस परिवार से भी पौधरोपण एवं समुचित सफ़ाई में श्रमदान के सन्दर्भ में प्रेरित किया गया।

✍️रिपोर्ट मोहम्मद इमरान