🟥अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर) 326विधानसभा चौरी चौरा क्षेत्र के रामपुर रकबा में भाजपा गठबंधन के निषाद पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर सरवन निषाद के पक्ष में सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार सबको सुरक्षा और सभी को रोजगार देने का कार्य कर रही है। प्रदेश में सुशासन के लिए एक हाथ मे विकास की छड़ी और माफियाओं का सफाया करने के लिए दूसरे हाथ से बुल्डोजर चलेगा।
उन्होंने कहा कि 1857 की क्रांति के नायक अमर शहीद बाबू बंधू सिंह की धरती चौरीचौरा है । सौ साल बाद भी अमर शहीद बाबू बंधू सिंह के बलिदान को नहीं भूल सकी है। चौरीचौरा के शहीदों के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शताब्दी वर्ष की शुरुआत हुई और सभी ज्ञात अज्ञात क्रांतिकारियों को सम्मान देने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले इसी उतर प्रदेश में दंगे होते थे। किसान, बेटियां व नौजवान असुरक्षित महसूस करते थे। उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो सिर्फ विकास हुआ और दंगाई प्रदेश छोड़ कर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार मुफ्त राशन और भयमुक्त सरकार दोनों देने का कार्य कर रही है। पांच साल पहले बिजली की भी जाति धर्म हुआ करता था। लेकिन अब बिना भेदभाव सबको समान बिजली मिल रही है। पिछले पांच सालों में प्रदेश के 43 लाख गरीबों को मुफ्त मकान, 1.43 करोड़ लोगों को मुफ्त विद्युत कनेक्शन देने का काम किया। उन्होंने कहा कि उतर प्रदेश में अभी यह विकास की झलक है। आने वाले दस मार्च के बाद जनता के आशीर्वाद से उतर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुफ्त में रसोई गैस का दो गैस सिलेंडर, बेटी की शादी के लिए 51 हजार की जगह एक लाख रुपये और बुजुर्गों को परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था होगी। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा ने सिर्फ कब्रिस्तान बनवाने का काम किया। लेकिन भाजपा की सरकार ने अस्पताल, डिग्री कालेज, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई, हाईवे और एक्सप्रेसवे बनवाने का कार्य किया है। सपा बसपा सबका साथ और खुद का विकास करने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो विकास के लिए पैसे की कमी नही होगी। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने कहा कि सपा की सरकार में निषाद समाज का बड़ा उत्पीड़न हुआ है। अब हमने निषाद सेना को भाजपा के हाथों में दे दिया है। भाजपा निषाद सेना के साथ सपा, बसपा और कांग्रेस का वध करने का काम करेगी। प्रत्याशी सरवन निषाद ने सभी आगंतुकों का आभार जताते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसभा का संचालन समरजीत पासवान ने किया। इस अवसर पर प्रदेश सह संगठन मंत्री करमबीर, प्रदीप पाण्डेय, पूर्व विधायक बेचन राम, ज्योति प्रकाश गुप्ता, के.पी. सिंह सोलंकी, मानवेन्द्र यादव, हरेन्द्र यादव, मालती देवी, व्यासमुनि निषाद, दीपक जायसवाल उर्फ दीपू, ओमप्रकाश धर दुबे, धनुषधारी मणि त्रिपाठी, डॉ. अमित निषाद, वीरेंद्र यादव, अजय सिंह गौतम, रितु खरे, श्रीभागवत शुक्ला, राम दुलारे चौधरी, आशुतोष शुक्ला, अवधेश जायसवाल, योगेंद्र जायसवाल, रमन द्विवेदी, राज कुमार गुप्ता आदि ने उपस्थित रहे।