✍️Jamshed Ali

🟥अमरोहा पुलिस अधीक्षक महोदय अमरोहा श्री आदित्य लांग्हे के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद अमरोहा में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्री राजीव कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा के नेतृत्व एवं श्री अभिषेक कुमार यादव क्षेत्राधिकारी हसनपुर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 01.12.2022 को थाना हसनपुर पुलिस द्वारा 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से 12 चोरी की मोटर साईकिल, अवैध असलहा बरामद हुआ ।

संक्षिप्त विवरण:- अवगत कराना है कि आज दिनांक 01.12.2022 को थाना हसनपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सूचना पर सम्भल अड्डा, हसनपुर से 02 अभियुक्तगण *1.रियाजुल पुत्र हामिद निवासी ग्राम गलसुआ थाना सैदनगली जनपद अमरोहा 2.आमिर पुत्र शमशेर अली निवासी ग्राम बावनखेड़ी थाना हसनपुर जनपद अमरोहा* को गिरफ्तार किया गया । अभि0गण की निशादेही पर हसनपुर-संभल रोड़ पर जगराम की कोठी के पास खाली जगह में झाड़ियों के पास चोरी की 09 मोटर साईकिल बरामद एवं जिनकी निगरानी करते अभि0 *रिजवान पुत्र साबिर अली निवासी ग्राम भटपुरा थाना अचौडा कम्बोह जनपद संभल* को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से चोरी की हुई 12 मोटर साईकिल,अवैध तमंचा व चाकू बरामद हुये । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में तीनो अभियुक्तगणों के विरुद्व थाना हसनपुर पर मु0अ0स0 663/2022 पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

*पूछताछ विवरण*:- पुछताछ पर अभियुक्त रियाजुल व आमिर द्वारा बताया गया की यह मोटर साईकिल चोरी की है जो हमने मौहल्ला लालबाग रेतिया जिम के सामने कस्बा हसनपुर जनपद अमरोहा से चोरी की थी यह मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट की है (मु0अ0सं0 594/2022 धारा 379 भादवि थाना हसनपुर)। हम अपने अन्य साथी रिजवान पुत्र साबिर अली निवासी ग्राम भटपुरा थाना अचौडा कम्बोह जनपद संभल के साथ मिलकर मो0सा0 चोरी करते है। रियाजुल उपरोक्त ने बताया कि मेरी ग्राम चितावली थाना अचौड़ा कम्बोह जनपद संभल में किराए की रियाजुल आटो सर्विस सैन्टर नाम से दुकान है तथा रिजवान की दुकान ग्राम भटपुरा में के0जी0एन0 आटो सर्विस सैन्टर नाम से दुकान है रुपये कमाने के लालच में हम लोग चोरी की गई मोटर साईकिलों को काटकर उनका सामान बेच देते है तथा कुछ चोरी की गई मोटर साईकिलों के इंजन व चैचिस नम्बर मिटाकर नये नम्बर गोदकर नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेच देते । आज हम चोरी की गई मोटर साईकिलो को बेचने के लिये किसी साधन का इन्तजाम करने के लिए इस मोटर साईकिल से जा रहे थे कि आपने पकड लिया । आज हम लोगो ने चोरी की गई 09 मोटर साईकिले हसनपुर-संभल रोड़ पर जगराम की कोठी के पास खाली जगह में झाड़ियों में छुपाकर रखी है उनकी निगरानी रिजवान कर रहा है । एक मोटर साईकिल जो हमने चौधरपुर बाजार से चुराई थी वह हमने रियाजुल के मोटर साईकिल सर्विस सैन्टर पर काट दी है जिसके पार्टस हमने बेच दिये एक अन्य चोरी की मो0सा0 बजाज सीटी 100 जिसका इंजन व कुछ सामान हमने चलते फिरते कबाड़ी को बैच दिया वह भी मेरे सर्विस सैन्टर ग्राम चितावली में किराए की दुकान पर खड़ी है । तीनो अभियुक्तो की निशादेही पर ग्राम चितावली थाना अचोडा कम्बोह जिला संभल में रिजायुल आटो सर्विस सैन्टर से काटी गयी 1.ग्राम चौधरपुर थाना डिडौली से चोरी की मो0साईकिल चैचिस नं0 BLHA10CGHHB06966 (सम्बन्धित मु0अ0स0-566/22 धारा 379 भादवि थाना डिडौली ) 2.एक मोटर साईकिल बजाज सीटी 100 रंग काला जिसका चैचिस नं0 MD2A18AZ4GPH33258 बिना इंजन अगला हिस्सा खुला हुआ बरामद हुई ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*:-
1.रियाजुल पुत्र हामिद निवासी ग्राम गलसुआ थाना सैदनगली जनपद अमरोहा ।
2.आमिर पुत्र शमशेर अली निवासी ग्राम बावनखेड़ी थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ।
3.रिजवान पुत्र साबिर अली निवासी ग्राम भटपुरा थाना अचौडा कम्बोह जनपद संभल ।

*बरामदगी*:-
1.मो0सा0 स्पैलेण्डर प्लस रंग काला रजि0 नं0 UP 38 Q 7132 , (ई-चालान ऐप पर रजि0 नं0 UP23Z0789 )
2. मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना रजि0 नं0, (ई-चालान ऐप पर रजि0 नं0 UP23AF7832)
3. मो0सा0 स्पैलेण्डर प्रो रंग काला रजि0 नं0 HR06M2295 ।
4. मो0सा0 स्पैण्डर प्रो रंग काला रजि0 नं0 DL6AG7622 (ई- चालान एप पर रजि0 नं0 UP14M3228)
5. मो0सा0 स्पेलण्डर प्रो रंग काला बिना रजि0 नं0 DL5SBL2998
6. मो0सा0 स्पेलण्डर प्लस रंग सिल्वर रजि0 नं0 UP84D0108 ।
7. मो0सा0 स्पैलण्डर प्लस रंग काला रजि0नं0 UP21M3134 (ई- चालान एप पर रजि0नं0 JH05E8505)
8. मो0सा0 बजाज प्लेटिना बिना नम्बर प्लेट रंग काला रजि0 नं0 DL6SAC7094
9. मो0सा0 स्पेलण्डर प्रो रंग काला रजि0 नं0 HR51R7460 ।
10. मो0सा0 स्पैलण्डर (कटी हुई) मोटर साईकिल चैचिस नं0 BLHA10CGHHB06966 (ई-चालान ऐप पर रजि0नं0 UP23V3558 )
11.मो0सा0 बजाज सीटी 100 रंग काला चैचिस नं0 MD2A18AZ4GPH33258 बिना इंजन अगला हिस्सा खुला हुआ (ई- चालान ऐप पर रजि0 नं0 UP38H3825,)
12.अपाचे मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट ।
13.अवैध असलहा ( एक तमंचा दो जिन्दा कारतूस 315 बोर) व एक चाकू ।
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त रियाजुल*:-
1.मु0अ0स0 566/22 धारा 379 भादवि थाना डिडौली, अमरोहा ।
2.मु0अ0स0 594/22 धारा 379 भादवि थाना हसनपुर, अमरोहा ।
3.मु0अ0सं0 703/21 धारा 379 थाना हसनपुर, अमरोहा ।
4. मु0अ0स0 30/22 धारा 379 भादवि थाना रजबपुर, अमरोहा ।
5. मु0अ0सं0 239/22 धारा 379/411 भादवि थाना हसनपुर, अमरोहा ।
6.मु0अ0स0 663/22 धारा 467,468,471,413, 414, 420 भादवि , 3/25 व 4/25 शस्त्र अधि0 थाना हसनपुर, अमरोहा ।
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त आमिर*:-
1.मु0अ0स0-566/22 धारा 379 भादवि थाना डिडौली, अमरोहा ।
2.मु0अ0स0-594/22 धारा 379 भादवि थाना हसनपुर, अमरोहा ।
3.मु0अ0सं0 703/21 धारा 379 थाना हसनपुर, अमरोहा ।
4. मु0अ0स0-30/22 धारा 379 भादवि थाना रजबपुर, अमरोहा ।
5.मु0अ0स0-663/22 धारा 467,468,471,413, 414, 420 भादवि , 3/25 व 4/25 शस्त्र अधि0 थाना हसनपुर, अमरोहा ।
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त रिजवान*:-
1.मु0अ0स0-566/22 धारा 379 भादवि थाना डिडौली, अमरोहा ।
2.मु0अ0स0-594/22 धारा 379 भादवि थाना हसनपुर, अमरोहा ।
3.मु0अ0सं0 703/21 धारा 379 थाना हसनपुर, अमरोहा ।
4. मु0अ0स0-30/22 धारा 379 भादवि थाना रजबपुर, अमरोहा ।
5.मु0अ0स0-663/22 धारा 467,468,471,413, 414, 420 भादवि , 3/25 व 4/25 शस्त्र अधि0 थाना हसनपुर, अमरोहा ।
*शेष अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है* ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*:-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह पुण्डीर थाना हसनपुर, अमरोहा ।
2.उ0नि0 श्री विकास कुमार थाना हसनपुर, अमरोहा ।
3.उ0नि0 श्री सोमपाल सिंह थाना हसनपुर, अमरोहा ।
4.का0 556 गौरव तोमर थाना हसनपुर, अमरोहा ।
5.का0 341 गौरव कुमार थाना हसनपुर, अमरोहा ।
6.का0 1085 नरेन्द्र रावत थाना हसनपुर, अमरोहा ।
7.का0 1294 तरूण तालान थाना हसनपुर, अमरोहा ।