🟥अमरोहा / वादी/पीडित के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल करके UPI के माध्यम से रिक्वेस्ट भेजकर धोखाधडी से 15,039/- रुपयें ट्रांसफर करा लेने पर अमरोहा पुलिस की साइबर सेल टीम द्वारा पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराये, पीडित द्वारा सहर्ष अमरोहा पुलिस का आभार प्रकट किया गया ।

अवगत कराना है कि वादी पवन कुमार पुत्र स्व0 शिवराज निवासी मौ0 संतनगर कस्बा व थाना गजरौला जनपद अमरोहा द्वारा दिनांक 15.12.2022 को पुलिस अधीक्षक अमरोहा के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था कि *अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल करके UPI के माध्यम से रिक्वेस्ट भेजकर वादी के बैंक खाते से 15,039/- रूपये ट्रांसफर करा लिये गये* जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा साइबर सेल टीम जनपद अमरोहा को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक अमरोहा के निर्देशन में तत्काल कार्यवाही करते हुये साइबर सेल की टीम की सक्रियता व अथक प्रयासों से उक्त प्रकरण में आवेदक/वादी पवन कुमार के UPI के माध्यम से धोखाधडी कर ट्रांसफर हुये 15,039/- रुपयें पीडित के बैंक खाते में आज दिनांक 19.12.2022 को वापस कराये गये । रूपयें वापस पाकर आवेदक पवन कुमार ने खुशी का इजहार करते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर अमरोहा पुलिस को धन्यवाद कहा तथा साइबर सेल टीम की भूरि-भूरि प्रंशसा की गयी ।

*साइबर सैल टीम अमरोहा*:-
1. निरीक्षक श्री वरूण कुमार प्रभारी साइबर सेल जनपद अमरोहा ।
2. आरक्षी आकाश कुमार साइबर सेल जनपद अमरोहा ।
3. आरक्षी आशु कुमार साइबर सेल जनपद अमरोहा ।
4. म0 आरक्षी वर्तिका साइबर सेल जनपद अमरोहा ।

✍️Samvaddata Jamshed Ali Amroha Uttar Pradesh