सभी भूमिहीन को अभियान बसेरा के तहत आच्छादित करने का दिया निर्देश

🔴डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। भूमिहीनों को आवास मुहैया कराना सरकार और जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। शनिवार को तारापुर अनुमंडल परिसर में तीनों प्रखंडों के भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चे बांटे गये। तारापुर में 100, संग्रामपुर में 100 तथा असरगंज में 62 भूमिहीन परिवार के बीच गैरमजरूआ आम, गैरमजरूआ मालिक तथा बासगीत पर्चा वितरित किया गया। अनुमंडल परिसर तारापुर में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ एक कार्यक्रम में वितरित किये। आवास प्लस में सूचीबद्ध परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जायेगा। पर्चा धारकों मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आच्छादित किया जायेगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में विगत 4 महीनों से बचे भूमिहीन परिवारों के पर्चा वितरण का कार्य अनवरत रूप से जारी है। अब यह अभियान तब तक जारी रहेगा। जब तक कि सभी भूमिहीन परिवारों को इस योजना आच्छादित न हो जाए। अपर समाहर्ता, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को आगामी तीन महीनों में सभी सर्वेक्षित भूमिहीनों को अभियान बसेरा के तहत शत प्रतिशत आच्छादित करने का निर्देश दिया। मौके पर तारापुर विधायक राजीव कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।